
बिजनेस डेस्क। मल्टीबैगर शेयरों की जब भी बात होती है तो लोग अक्सर 100, 200 या 500 प्रतिशत रिटर्न देने वाले स्टॉक्स का ही जिक्र करते हैं। कम ही लोगों को पता होगा कि शेयर मार्केट में एक ऐसा स्टॉक भी है, जो इन सभी मल्टीबैगर का उस्ताद है। इस शेयर ने चंद महीनों में निवेशकों की रकम 5, 10 या 15 नहीं बल्कि 256 गुना बढ़ा दी है। आखिर क्या है इस स्टॉक का नाम और इसकी कहानी, आइए जानते हैं।
हम जिस मल्टीबैगर स्टॉक की बात कर रहे हैं वो है उजास एनर्जी। कैपिटल गुड्स सेक्टर की इस कंपनी ने निवेशकों पर खूब पैसा बरसाया है। इस स्टॉक का ऑलटाइम लो लेवल महज 1.70 रुपए है, वहीं हाइएस्ट की बात करें तो 709 रुपए के भी ऊपर जा चुका है। 5 फरवरी को शेयर 4.99% बढ़त के साथ 436.20 रुपए पर बंद हुआ। बता दें कि पिछले कुछ समय से शेयर में गिरावट आई है, लेकिन बावजूद इसके इसने निवेशकों को मालामाल करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है।
2023 में उजास एनर्जी के शेयर की कीमत 1.70 रुपए थी। उस वक्त अगर किसी ने इस स्टॉक में 100000 रुपए का भी निवेश किया होगा और उसे अब तक बनाए रखा होगा तो आज की डेट में उसकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू 2.56 करोड़ रुपए होगी। रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 5,741 करोड़ रुपए है।
शेयर नहीं लॉटरी! 47 रुपए वाले Stock ने 2 साल में बनाया करोड़पति
कंपनी ने अपने निवेशकों को कई बार डिविडेंड दिया है। 19 जुलाई, 2013 को 10 पैसे, 16 सितंबर 2014 को 20 पैसे, 15 सितंबर 2015 को 5 पैसे, 17 मार्च 2016 को 8 पैसे और 11 सितंबर 2017 को 5 पैसे प्रतिश शेयर का डिविडेंड दिया। इसके अलावा कंपनी ने 15 जुलाई, 2024 को 1:4 के अनुपात में बोनस शेयर का ऐलान किया था। तब कंपनी ने हर 4 इक्विटी शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था।
उजास एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है, जिसका मुख्यालय इंदौर में है। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में कंपनी का 2 MW का सोलर प्लांट भी है। कंपनी का टारगेट ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन में टॉप पर पहुंचना है। कंपनी सोलर प्लांट के प्रोडक्शन, बिक्री और मेंटेनेंस का बिजनेस करती है। इसके अलावा कंपनी सोलर प्लांट के ऑपरेशन, मेंटेनेंस के साथ ही इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण, सौर पार्क और रूफटॉप सॉल्यूशन भी प्रोवाइड कराती है।
ये भी देखें :
कुत्ता, जिसकी कीमत में आ जाएंगी 20 मर्सडीज...जानें किसके पास
रॉकेट बनने तैयार है TATA का ये Stock, रिजल्ट आते दिखाया ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News