
Tata Stock Split News : टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनी टाटा कम्यूनिकेशन (Tata Communication) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 4 अगस्त 2025 को हुई मीटिंग में शेयर स्प्लिट यानी स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है। अब तक जो एक शेयर 10 रुपए फेस वैल्यू का होता था, उसे 10 बराबर हिस्सों में बांटकर दिया जाएगा, यानी हर शेयर अब 1 रुपए फेस वैल्यू का हो जाएगा। जानिए डिटेल्स...
यह बदलाव कंपनी कुल कैपिटल में नहीं बल्कि फेस वैल्यू में है पहले 1 शेयर 10 रुपए के फेस वैल्यू में था, अब 10 शेयर 1 रुपए के फेस वैल्यू में होगा। इससे कंपनी की शेयरों की संख्या बढ़ेगी, लेकिन टोटल शेयर कैपिटल में कोई बदलाव नहीं होगा। यानी आपके पोर्टफोलियो की वैल्यू बनी रहेगी, सिर्फ शेयर की संख्या ज्यादा हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें- 535 रुपए तक जा सकता है ITC Share: जानिए क्यों ब्रोकरेज हाउसेस कर रहे हैं बाय रिकमेंड
इस प्रस्ताव को लागू करने के लिए टाटा कम्यूनिकेशन को अपने शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी। यह सहमति पोस्टल बैलट के जरिए ली जाएगी। साथ ही, जरूरी सरकारी और रेगुलेटरी अप्रूवल्स भी कंपनी को लेने होंगे। इस फैसले के बाद कंपनी अपने मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (MOA) और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन (AOA) में भी जरूरी संशोधन करेगी।
शेयर स्प्लिट लागू होने की रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है। कंपनी ने कहा है कि जब सभी जरूरी मंजूरियां मिल जाएंगी, तब रिकॉर्ड डेट का एलान किया जाएगा। इस रिकॉर्ड डेट के दिन तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें शेयर स्प्लिट का लाभ मिलेगा।
शेयर स्प्लिट का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि शेयर की प्राइस प्रति यूनिट घटती है, जिससे यह आम निवेशकों की पहुंच में आता है। इससे ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ता है, जिससे शेयर की लिक्विडिटी में सुधार होता है। स्टॉक स्प्लिट से छोटे निवेशक भी कंपनी में हिस्सेदारी ले पाते हैं।
इसे भी पढ़ें- TATA ग्रुप की इस कंपनी को सबसे ज्यादा घाटा, बीते हफ्ते टॉप-10 में सिर्फ 3 रहीं फायदे में
कारोबारी वीक के पहले दिन सोमवार, 4 अगस्त को टाटा कम्यूनिकेशन के शेयर में तेजी देखने को मिली। कंपनी का शेयर 0.59% बढ़कर 1,677 रुपए पर बंद हुआ, जो करीब 9.80 रुपए की बढ़त है। अब मंगलवार, 5 अगस्त को इस शेयर पर नजर होगी। स्टॉक स्प्लिट की खबर का असर देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News