Tata Stock Split: 10 हिस्सों में बंटेगा टाटा ग्रुप की कंपनी का एक शेयर, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट

Published : Aug 04, 2025, 04:12 PM IST
Tata Stock

सार

Tata Share Split Record Date: टाटा कम्यूनिकेशन ने 10 रुपए के एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटने का ऐलान किया है। अब हर शेयर 1 रुपए फेस वैल्यू का होगा, जिससे निवेशकों को सस्ते दामों पर ज्यादा शेयर खरीदने का मौका मिलेगा। 

Tata Stock Split News : टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनी टाटा कम्यूनिकेशन (Tata Communication) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 4 अगस्त 2025 को हुई मीटिंग में शेयर स्प्लिट यानी स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है। अब तक जो एक शेयर 10 रुपए फेस वैल्यू का होता था, उसे 10 बराबर हिस्सों में बांटकर दिया जाएगा, यानी हर शेयर अब 1 रुपए फेस वैल्यू का हो जाएगा। जानिए डिटेल्स...

टाटा कम्यूनिकेशन शेयर स्प्लिट से क्या बदलेगा? (Tata Communication Stock Split)

यह बदलाव कंपनी कुल कैपिटल में नहीं बल्कि फेस वैल्यू में है पहले 1 शेयर 10 रुपए के फेस वैल्यू में था, अब 10 शेयर 1 रुपए के फेस वैल्यू में होगा। इससे कंपनी की शेयरों की संख्या बढ़ेगी, लेकिन टोटल शेयर कैपिटल में कोई बदलाव नहीं होगा। यानी आपके पोर्टफोलियो की वैल्यू बनी रहेगी, सिर्फ शेयर की संख्या ज्यादा हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- 535 रुपए तक जा सकता है ITC Share: जानिए क्यों ब्रोकरेज हाउसेस कर रहे हैं बाय रिकमेंड

टाटा कम्यूनिकेशन शेयर स्टॉक स्प्लिट की प्रक्रिया क्या होगी?

इस प्रस्ताव को लागू करने के लिए टाटा कम्यूनिकेशन को अपने शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी। यह सहमति पोस्टल बैलट के जरिए ली जाएगी। साथ ही, जरूरी सरकारी और रेगुलेटरी अप्रूवल्स भी कंपनी को लेने होंगे। इस फैसले के बाद कंपनी अपने मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (MOA) और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन (AOA) में भी जरूरी संशोधन करेगी।

टाटा कम्यूनिकेशन स्टॉक स्प्लिट रिकॉर्ड डेट कब है? (Tata Communication Stock Split Date)

शेयर स्प्लिट लागू होने की रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है। कंपनी ने कहा है कि जब सभी जरूरी मंजूरियां मिल जाएंगी, तब रिकॉर्ड डेट का एलान किया जाएगा। इस रिकॉर्ड डेट के दिन तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें शेयर स्प्लिट का लाभ मिलेगा।

टाटा कम्यूनिकेशन स्टॉक स्प्लिट से निवेशकों को क्या फायदा होगा?

शेयर स्प्लिट का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि शेयर की प्राइस प्रति यूनिट घटती है, जिससे यह आम निवेशकों की पहुंच में आता है। इससे ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ता है, जिससे शेयर की लिक्विडिटी में सुधार होता है। स्टॉक स्प्लिट से छोटे निवेशक भी कंपनी में हिस्सेदारी ले पाते हैं।

इसे भी पढ़ें- TATA ग्रुप की इस कंपनी को सबसे ज्यादा घाटा, बीते हफ्ते टॉप-10 में सिर्फ 3 रहीं फायदे में

टाटा कम्यूनिकेशन शेयर की कीमत कितनी है? (Tata Communication Share Price)

कारोबारी वीक के पहले दिन सोमवार, 4 अगस्त को टाटा कम्यूनिकेशन के शेयर में तेजी देखने को मिली। कंपनी का शेयर 0.59% बढ़कर 1,677 रुपए पर बंद हुआ, जो करीब 9.80 रुपए की बढ़त है। अब मंगलवार, 5 अगस्त को इस शेयर पर नजर होगी। स्टॉक स्प्लिट की खबर का असर देखने को मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन