- Home
- Business
- Money News
- 535 रुपए तक जा सकता है ITC Share: जानिए क्यों ब्रोकरेज हाउसेस कर रहे हैं बाय रिकमेंड
535 रुपए तक जा सकता है ITC Share: जानिए क्यों ब्रोकरेज हाउसेस कर रहे हैं बाय रिकमेंड
ITC Share Price Target: आईटीसी लिमिटेड ने 30 जून को समाप्त तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी की प्रॉफिट में कोई खास बदलाव नहीं दिखा, रेवेन्यू ग्रोथ ने निवेशकों को उम्मीद दी है। जानिए इसके शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउसेस क्या कहते हैं?

ITC Q1FY26 रिजल्ट कैसा रहा?
नेट प्रॉफिट- 4,912 करोड़ रुपए, जो पिछले साल इसी अवधि में 4,917 करोड़ था, मतलब फ्लैट कारोबार है।
रेवेन्यू- 21,059 करोड़ रुपए, जो पिछले साल 17,593 करोड़ था, यह 20% की ग्रोथ है।
EBITDA ग्रोथ- 3%, जो सुस्त है।
Cigarette Business: स्थिर टैक्स और मांग से फायदा
- सिगरेट सेगमेंट में कंपनी ने 8% की ग्रोथ दर्ज की है।
- टैक्स स्ट्रक्चर स्थिर रहने और अच्छे मार्केट इंटरवेंशन से मदद मिली।
- महंगा टोबैको (Leaf Tobacco) मार्जिन पर दबाव बनाए हुए है।
FMCG और अन्य बिजनेस के ग्रोथ की रफ्तार बढ़ी
- FMCG सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ रही
- पेपर बोर्ड सेगमेंट पर अभी भी दबाव जारी
- एग्री बिज़नेस ने रेवेन्यू में अहम योगदान दिया
कंपनी का फ्यूचर गाइडेंस क्या कहता है?
ITC ने संकेत दिया है कि आने वाले समय में कुछ पॉजिटिव फैक्टर्स ग्रोथ को सपोर्ट कर सकते हैं, जिनमें महंगाई दर में कमी, ब्याज दरों में संभावित कटौती, RBI की लिक्विडिटी सपोर्ट और सरकार का खर्चा और टैक्स कटौती शामिल है। यानी आने वाले क्वार्टर्स में ITC का परफॉर्मेंस सुधर सकता है।
ITC Share Price Target
आज यानी 4 अगस्त 2025 की सुबह 10.30 बजे तक NSE पर ITC का शेयर 0.89% बढ़कर 420.15 रुपए पर ट्रेड कर रहा। ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने ओवरवेट रेटिंग देते हुए 500 रुपए का टारगेट दिया है। सिटी ने बाय रेटिंग के साथ 500 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, मैक्वेरीज ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 500 रुपए और जेफरीज ने 535 रुपए के टारगेट पर खरीदने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।