टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयर ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 23 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश अब 21 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। जानिए इस मल्टीबैगर स्टॉक की पूरी कहानी।
Multibagger Stock Titan History: Tata ग्रुप के ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क की पेरेंट कंपनी Titan का शेयर अब तक मल्टीबैगर साबित हुआ है। हर एक बड़े इन्वेस्टर्स और म्यूचुअल फंड हाउस के पोर्टफोलियो में ये स्टॉक बड़ी संख्या में मिलेगा। टाइटन का शेयर इसलिए भी निवेशकों की खास पसंद है, क्योंकि इसने लिस्टिंग से लेकर अब तक इन्वेस्टर्स को जमकर मालामाल किया है। पिछले 23 साल में इस शेयर ने निवेशकों की रकम 2113 गुना बढ़ा दी है। बता दें कि ये स्टॉक मशहूर शेयर इन्वेस्टर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियों में भी शामिल है। उनके पास इस कंपनी की करीब 5% हिस्सेदारी है।
अक्टूबर, 2001 में महज 1.57 रुपए का था Titan का शेयर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइटन कंपनी का शेयर 25 अक्टूबर, 2001 को BSE में सिर्फ 1.57 रुपए का था। वहीं, आज की तारीख में शेयर की कीमत 3381.45 रुपए हो चुकी है। यानी पिछले 23 साल में इस स्टॉक ने निवेशकों की रकम 2,113 गुना बढ़ा दी है।
1 लाख लगाने वालों की रकम आज होती 21.53 करोड़
23 साल पहले यानी अक्टूबर, 2021 में अगर किसी निवेशक ने टाटा ग्रुप की कंपनी Titan के शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा। साथ ही उस इन्वेस्टमेंट को अब तक बनाए रखा होगा, तो उसकी रकम अब बढ़कर 21.53 करोड़ रुपए हो चुकी है।
12 साल में कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल
पिछले 12 साल की बात करें तो टाइटन के शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अगस्त, 2012 में Titan कंपनी के शेयर की कीमत 222 रुपए के आसपास थी। वहीं अब ये स्टॉक 3381 रुपए चल रहा है। यानी उस वक्त अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 100000 रुपए लगाए होंगे तो आज की तारीख में उसकी रकम बढ़कर 15.23 लाख रुपए हो चुकी है।
3886 रुपए तक जा चुका Titan का स्टॉक
टाइटन कंपनी के शेयर का ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल 3886 रुपए है। वहीं, 52 वीक लो लेवल की बात करें तो 3,055 रुपए तक आ चुका है। कंपनी का शेयर कई बार स्पिलट हो चुका है, जिसके चलते इसकी फेस वैल्यू 1 रुपए प्रति शेयर है। वर्तमान में कंपनी की मार्केट वैल्यू 3 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
5 साल में 1350 से 3500 रुपए पहुंचा Titan का शेयर
अक्टूबर, 2019 में टाइटन के शेयर की कीमत 1348 रुपए थी। वहीं, एक साल बाद 2020 में ये घटकर 1200 रुपए पर आ गया था। इसके बाद अक्टूबर 2021 में शेयर उछलकर 2379 रुपए पहुंच गया। वहीं, अक्टूबर, 2022 में स्टॉक की कीमत 2670 रुपए हो गई। अगले एक साल बाद यानी अक्टूबर 2023 में शेयर 3188 रुपए तक पहुंच गया। वहीं, 15 अक्टूबर 2024 को स्टॉक 3508 रुपए के लेवल को भी छू चुका है।
ये भी देखें:
1 लाख के बना दिए 130 करोड़, कहानी भारत के सबसे महंगे शेयर की
4 साल में 10 गुना किया पैसा, जानें 28 साल पुरानी कंपनी के Share ने कैसे कराई मौज