Gulf में सोना उगलने जा रहा Tata का गोल्डन स्टॉक, ब्रोकरेज ने बताया लंबी रेस का घोड़ा

Published : Jul 22, 2025, 05:06 PM ISTUpdated : Jul 22, 2025, 05:25 PM IST

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप के पॉपुलर स्टॉक ने निवेशकों के बीच हलचल मचा दी है। एक बड़ी इंटरनेशनल डील के बाद शेयर में जोरदार उछाल देखने को मिला है। टॉप ब्रोकरेज हाउस ने इस पर बाय रेटिंग दी है। जानिए स्टॉक का नाम, टारगेट प्राइस और डील की पूरी डिटेल.. 

PREV
15
इंटरनेशनल ज्वेलरी मार्केट में टाटा ग्रुप की एंट्री

टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन कंपनी लिमिटेड ने इंटरनेशनल ज्वेलरी मार्केट में बड़ा कदम बढ़ाते हुए एक बड़ी डील का ऐलान किया है। UAE की फेमस ज्वेलरी ब्रांड दमास इंटरनेशनल (Damas International) में टाइटन ने 67% हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है, जो कि एक स्ट्रैटजिक मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है।

25
टाइटन लिमिटेड की डील क्या है?

टाइटन कंपनी लिमिटेड की सब्सिडियरी टाइटन होल्डिंग इंटरनेशनल FZCO ने इस डील के लिए 2,440 करोड़ रुपए की एंटरप्राइज वैल्यू पर समझौता किया है। ये डील 31 जनवरी 2026 तक पूरी कर ली जाएगी। टाइटन के पास यह ऑप्शन भी रहेगा कि वो 31 दिसंबर 2029 के बाद बाकी 33% हिस्सेदारी भी खरीद सके।

35
Titan का बिजनेस प्लान क्या है?

इस डील के बाद टाइटन को GCC के 6 देश मिलेंगे, जिनमें UAE, सऊदी अरब, कुवैत, ओमान, बहरीन और कतर शामिल हैं। इन देशों में Damas की पहले से ही मजबूत पकड़ है। खास बात ये है कि टाइटन का फोकस केवल NRI या भारतीय डायस्पोरा पर नहीं रहेगा। कंपनी अब अन्य देशों और एथनिक ग्रुप्स को भी टारगेट करेगी। Damas को इस डील के बाद सिग्नेचर ज्वैलरी होल्डिंग एसपीसी (Signature Jewellery Holding SPC) के तहत रीस्ट्रक्चर किया जाएगा, जिसमें Damas की सभी एंटिटीज को शामिल किया जाएगा।

45
टाइटन का प्रदर्शन कैसा रहा है?

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, FY25 में Titan ने 18% की सालाना ग्रोथ दर्ज की। ज्वैलरी सेगमेंट में 21% रेवेन्यू ग्रोथ और 12% EBIT ग्रोथ रही। हालांकि, गोल्ड प्राइस (Gold Price) में उतार-चढ़ाव और कड़े कॉम्पटिशन के चलते ज्वैलरी मार्जिन 11.4% तक गिर गया। वॉच और वियरेबल्स में 17% रेवेन्यू और 39% EBIT (ब्याज और टैक्स से पहले की कमाई) ग्रोथ रही। आईकेयर सेगमेंट में रेवेन्यू तो बढ़ा, लेकिन मार्जिन पर दबाव रहा। टाइटन का फोकस अब डिजिटल इन्वेस्टमेंट, ओम्नीचैनल बिक्री और इंटरनेशनल नेटवर्क पर है।

55
टाइटन शेयर प्राइस टारगेट

मंगलवार, 22 जुलाई को टाइटन का शेयर 1.06% बढ़कर 3,469.50 रुपए पर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर पर BUY रेटिंग देते हुए लॉन्ग टर्म के लिए टारगेट प्राइस (Titan Share Price Target) 4,250 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 22% ज्यादा है। वहीं, Morgan Stanley ने ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट 3,876 रुपए का दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 11% ज्यादा है। ब्रोकरेज का कहना है कि यह डील वाजिब वैल्यूएशन पर किया गया एक स्ट्रैटजिक अधिग्रहण है, जो टाइटन को ग्लोबली एक्सपेंड करने में हेल्प करेगा।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories