Maruti को पछाड़ सबसे वैल्यूएबल ऑटो कंपनी बनी Tata Motors, जानें कितना हुआ मार्केट कैप

टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी की बदौलत इसने मारुति सुजुकी को पछाड़ते हुए भारत की सबसे वैल्यूएबल ऑटोमोबाइल कंपनी का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। टाटा मोटर्स का ज्वॉइंट मार्केट कैप 3.16 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो मारुति से ज्यादा है। 

Most Valuable Automobile Company: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मंगलवार को शेयर बाजार में एक नया रिकॉर्ड बना दिया। कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी दिखी और ये 885.95 रुपए के हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में टाटा मोटर्स का शेयर 858.85 रुपए पर क्लोज हुआ। इसके साथ ही टाटा मोटर्स मारुति सुजुकी को पीछे छोड़कर देश की सबसे वैल्यूएबल ऑटो कंपनी भी बन गई।

3.16 लाख करोड़ पहुंचा Tata Motors का मार्केट कैप

Latest Videos

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 7 साल बाद मारुति सुजुकी को मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में पछाड़ा है। मंगलवार को टाटा मोटर्स और टाटा मोटर्स DVR का ज्वॉइंट मार्केट कैप 3.16 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसमें टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 2.87 लाख करोड़ और टाटा मोटर्स डीवीआर का मार्केट कैप 29,226 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान मारुति सुजुकी का मार्केट कैप 3.15 लाख करोड़ रुपए रहा।

1 साल में 90% से ज्यादा उछले Tata Motors के शेयर

टाटा मोटर्स के शेयरों में पिछले 1 महीने के दौरान 10 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं बीते 6 महीने में टाटा मोटर्स के शेयर ने निवेशकों को करीब 35% का रिटर्न दिया है। अगर एक साल की बात करें तो Tata Motors ने 90% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

जानें क्यों आई Tata Motors के शेयरों में तेजी?

टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी की सबसे बड़ी वजह तीसरी तिमाही में जगुआर लैंड रोवर (JLR) की रिकॉर्ड बिक्री और अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला है। कंपनी की JLR डिवीजन ने तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़त के साथ 1.01 लाख गाड़ियां बेचीं हैं। यह पिछली 11 तिमाहियों में सबसे ज्यादा होलसेल बिक्री का आंकड़ा भी है।

2 फरवरी को आ सकते हैं Tata Motors के नतीजे

बता दें कि Tata Motors 2 फरवरी को अपने तिमाही नतीजे घोषित कर सकती है। बता दें कि टाटा मोटर्स का इस साल 1 लाख EV बेचने का लक्ष्य है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में नई पंच EV लॉन्च की है। इस साल के मिड तक कर्व EV को लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, 2024 के आखिर तक कंपनी हैरियर और सिएरा के इलेक्ट्रिक वर्जन मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

ये भी देखें : 

जानें दुनिया के 5 सबसे ज्यादा और सबसे कम भ्रष्ट देश, कहां है पाकिस्तान?

Gail Q3 Result: तीसरी तिमाही में 2843 करोड़ रुपए पहुंचा गेल का मुनाफा, शेयरहोल्डर्स को मिलेगा बंपर डिविडेंड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit