केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। इस बार के बजट से आम लोगों को बेहद उम्मीदें है। मीडिल क्लास टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि इस बार सरकार टैक्स में खास तरह की छूट देगी। इस पर एक्सपर्ट्स की राय भी आई है।
बिजनेस डेस्क. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में अंतरिम बजट पेश करेंगी। चुनावी साल होने के कारण इस बार का बजट आम बजट के बदले अंतरिम बजट पेश होगा। ऐसे में मिडिल क्लास को सरकार से उम्मीद है कि सरकार टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स में छूट देगी।
बजट के नीतिगत ढांचे में बदलाव नहीं होगा
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सरकार इस बार बजट में बड़ी घोषणाएं नहीं करेगी। लेकिन मीडिल क्लास टैक्सपेयर्स को आगामी बजट से उम्मीद है कि सरकार टैक्स में छूट देगी। EY के पार्टनर विनय रघुनाथ ने कहा है कि बजट में नीतिगत ढांचे में बदलाव नहीं होगा। सरकार बीते सालों के पैटर्न पर कायम रहेगी। कम कॉर्पोरेट टैक्स का फायदा उठाने और ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों के लिए जीएसटी में बिना बदलाव के अप्रैल से आगे बढ़ा सकती है।
अर्थशास्त्री संचिता मुखर्जी बोली- अर्थव्यवस्था के लिए सरकार ने बेहतर काम किया
अर्थशास्त्री संचिता मुखर्जी ने कहा कि सरकार को पब्लिक सेक्टर के साथ प्राइवेट सेक्टर में भी पहल करनी चाहिए। इसके साथ ही सरकार को पब्लिक सेक्टर को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और निर्माण कार्यों पर खर्च करने की सराहना की है। अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन के लिए सरकार ने अच्छा काम किया है। सरकार को इसे जारी रखना चाहिए।
इस बार बजट सत्र 31 जनवरी से 9 फरवरी के बीच होगा। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी।
यह भी पढ़ें…
स्पेस टेक कंपनियों को बजट 2024 से बेहद उम्मीदें, मिल सकती है ये बड़ी सौगात
Budget 2024: कर्मचारियों को मिल सकता है छुट्टियों का तोहफा, जानें कितनी होगी बढ़ोतरी