Gail Q3 Result: तीसरी तिमाही में 2843 करोड़ रुपए पहुंचा गेल का मुनाफा, शेयरहोल्डर्स को मिलेगा बंपर डिविडेंड

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने शानदार मुनाफा कमाया है। यही वजह है कि गेल ने अपने शेयरधारकों को बंपर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। 

Gail Quarterly Result: पब्लिक सेक्टर की कंपनी गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने शानदार मुनाफा कमाया है। गेल का कंसोलिडेटेड मुनाफा वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में तिमाही आधार पर बढ़कर 2843 करोड़ रुपये रहा, वहीं पिछली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 2405 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी की इनकम में भी इजाफा

Latest Videos

वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में गेल की कंसोलिडेटेड आय तिमाही आधार पर बढ़कर 34,254 करोड़ रुपये रही। हालांकि, इसी अवधि में इसके 35070 करोड़ रुपए रहने का अनुमान लगाया गया था। वहीं, पिछली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड इनकम 31,823 करोड़ रुपए थी।

शेयरहोल्डर्स को 5.50 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देगी Gail

तीसरी तिमाही में गेल (Gail india) ने अच्छे नतीजों की बदौलत शेयरहोल्डर्स को बंपर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने शेयरधारकों को 5.50 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। गेल के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप कुमार गुप्ता के मुताबिक, तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। कंपनी के संचालन से वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही तक रेवेन्यू 1,00,666 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 1,12,611 करोड़ रुपये था।

GAIL के शेयर में दिखी तेजी

गेल (इंडिया) लिमिटेड के तिमाही नतीजों का असर इसके शेयर पर भी देखने को मिला। सोमवार 29 जनवरी को गेल इंडिया का शेयर 3.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 171.75 रुपए पर क्लोज हुआ। इंट्रा डे के दौरान एक समय शेयर 174 रुपए के ऊपर पहुंच गया था। पिछले 6 महीने के दौरान गेल के शेयर ने निवेशकों को 44 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

ये भी देखें : 

रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर, कंपनी का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ के पार

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara