कोरोना काल के दौरान जब देश भर की दुकानें बंद हो रही थी। तब सुमित शाह और उनके साथी सुभाष चौधरी के साथ मिलकर दुकान ऐप बनाया। इस ऐप के लॉन्च होते ही महज 20 दिनों में ही 1.5 लाख लोगों ने इस प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाया। दुकान ऐप 48 घंटे के अंदर बना था।
बिजनेस डेस्क. कोरोना काल के दौरान लगभग सारे उद्योग धंधे बंद होने के कगार पर थे। लेकिन एक स्टार्टअप था जो फर्श से अर्श पर पहुंचा। हम बात कर रहे है, दुकान एप को- फाउंडर और सीईओ सुमित शाह की। जब सबकी दुकान बंद थी , तब सुमित को एक आइडिया आया। इस एक आइडिया से उन्होंने एक साल के अंदर ही 500 करोड़ रुपए की कंपनी खड़ी कर दी।
साल 2020 में लॉन्च हुआ था दुकान एप
सुमित शाह ने जून 2020 में कंपनी को-फाउंडर सुभाष चौधरी के साथ मिलकर दुकान एप लॉन्च किया था। यह ऐप व्यापारियों और रिटेलर्स को मोबाइल एप के जरिए ई-कॉमर्स स्टोर बनाने में मदद करता है। इस एप के जरिए व्यापारी अपना अकाउंट 30 सेकंड में बना सकता है। ऐसे में आसानी से कोई भी व्यक्ति अपना बिजनेस शुरू कर सकता है। इस ऐप के लॉन्च होने के 20 दिनों के भीतर ही ढेड़ लाख से ज्यादा ऑनलाइन स्टोर बनाए थे। इस ऐप ने छोटे और मीडियम स्केल के बिजनेस को अपना बिजनेस खोलने का मौका दिया।
48 घंटे में बनाया ऐप
लॉक डाउन के कारण जब देश भर की दुकानें बंद हो गई थी। तब सुमित शाह को रेडियो मैसेज से दुकान ऐप का आईडिया आया। वो मैसेज था "अब हम व्हाट्सएप पर ऑर्डर स्वीकार करते है।" इसके बाद 48 घंटे में ही दुकान ऐप तैयार कर लिया।
जानिए ऐप के को-फाउंडर सुमित शाह के बारे में
सुमित शाह मुंबई के एक मिडिल क्लास परिवार में 25 दिसंबर 1990 को हुआ। उन्होंने कॉलेज के दिनों में डिजीटल मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग और डेवलपमेंट के बारे में सीख लिया। इन्होंने कई छोटी बड़ी कंपनियों में नौकरी भी की। साल 2014 में अपने दोस्त सुभाष चौधरी के साथ रिसमेट्रिक नाम की कंपनी खोल ली।
यह भी पढ़ें…
फ्लिपकार्ट को 20 अरब डॉलर की कंपनी बनाने वाले को-फाउंडर का इस्तीफा, जानें उन्हें कितनी रकम मिली
अब स्वदेशी हेलीकॉप्टर बनाएगा टाटा, एयरक्रॉफ्ट बनाने वाली इस कंपनी के साथ डील पक्की!