फ्लिपकार्ट को 20 अरब डॉलर की कंपनी बनाने वाले को-फाउंडर का इस्तीफा, जानें उन्हें कितनी रकम मिली

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल ने भी इस्तीफा दे दिया है। इनसे पहले इनके साथी सचिन बंसल ने साल 2018 में कंपनी का साथ छोड़ा था। वॉलमार्ट ने कंपनी के को-फाउंडर्स को 16 अरब डॉलर देकर फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण किया था। 

बिजनेस डेस्क. देश की जानी मानी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। इनके साथी और कंपनी के दूसरे को-फाउंडर ने साल 2018 में कंपनी का साथ छोड़ दिया था। इन्होंने कंपनी तब छोड़ी थी, जब वॉलमॉर्ट के हाथों में कंपनी का कंट्रोल चला गया था। इसके बाद सचिन ने एक फाइनेंशियल सर्विस कंपनी नवी की स्थापना की थी। अब सचिन के साथी बिन्नी बंसल भी ऑप डोर नाम से नई कंपनी की शुरुआत करने जा रहे है।

बिन्नी बंसल बोले- फ्लिपकार्ट में मजबूत नेतृत्व 

Latest Videos

बिन्नी बंसल ने कंपनी छोड़ने पर कहा कि फ्लिपकार्ट एक मजबूत नेतृत्व टीम है। कंपनी आगे बढ़ने के रास्ते पर है। कंपनी सक्षम हाथों में है इस विश्वास के साथ मैंने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। मैं टीम को शुभकामनाएं देता हूं।

फ्लिपकार्ट से मिले 1.5 अरब डॉलर

बिन्नी बंसल ने बीते साल ही कंपनी से अपनी हिस्सेदारी बेच दी थी। इसके बाद भी वो बोर्ड के मेंबर बने हुए थे। कंपनी से हिस्सेदारी बेचने पर उन्हें 1.5 अरब डॉलर मिले थे। इससे पहले 2018 में वॉलमार्ट ने दोनों को-फाउंडर्स को 16 अरब डॉलर देकर फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण किया था। इसके बाद सचिन बंसल कंपनी से बाहर निकल गए थे।

2007 में फ्लिपकार्ट की हुई थी शुरुआत

सचिन बंसल और बिन्नी बंसल को फ्लिपकार्ट शुरू करने का आइडिया आईआईटी दिल्ली में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के दौरान आया था। फिर 2007 में दोनों ने फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी। इन दोनों ने इस कंपनी को साल 2018 में 20.8 अरब डॉलर का बना दिया था।

यह भी पढ़ें…

Budget 2024: कर्मचारियों को मिल सकता है छुट्टियों का तोहफा, जानें कितनी होगी बढ़ोतरी

अब स्वदेशी हेलीकॉप्टर बनाएगा टाटा, एयरक्रॉफ्ट बनाने वाली इस कंपनी के साथ डील पक्की!

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग