रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर, कंपनी का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ के पार

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने इतिहास रच दिया है। 29 जनवरी को रिलायंस के शेयर में तूफानी तेजी देखी गई और ये 7 प्रतिशत से ज्यादा उछलकर 2896 रुपए पर पहुंच गया। कंपनी का मार्केट कैप भी पहली बार 19 लाख करोड़ के पार जा चुका है। 

Reliance Share Price: देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है। सोमवार 29 जनवरी को रिलायंस के शेयर में तूफानी तेजी देखी गई और ये 7 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ 2896 रुपए पर क्लोज हुआ। एक ही दिन में रिलायंस के शेयर में 190 रुपए की तेजी दर्ज की गई। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी नए हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया।

Reliance के शेयर ने बनाया नया 52 वीक हाई

Latest Videos

सोमवार को शेयर बाजार में सबसे ज्यादा तेजी की वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर ही रहा। निवेशकों की खरीदारी की बदौलत रिलायंस के शेयर ने इतिहास रचते हुए एक नए हाइएस्ट लेवल को छू लिया। एक समय तो शेयर 2905 रुपए के लेवल तक पहुंच गया था।

Reliance Industries का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी की बदौलत इसका मार्केट कैप भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। रिलायंस का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है। फिलहाल ये 1,959,471 लाख करोड़ रुपए है।

एक ही कारोबारी सत्र में 1.10 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में एक ही कारोबारी सत्र के दौरान करीब 1.10 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पिछले कारोबारी सत्र यानी 25 जनवरी, 2024 को रिलायंस का मार्केट कैप 18,33,737 लाख करोड़ रुपये रहा था।

3200 से 3300 रुपए तक जा सकता है Reliance का शेयर

मार्केट एक्सपर्ट्स रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक को लेकर खासे पॉजिटिव हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, रिलायंस का शेयर अगले कुछ महीनों में 3200 से 3300 रुपए तक जा सकता है। ज्यादातर स्टॉक ब्रोकर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को खरीदने की सलाह दी है।

Disclaimer: शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। पैसा लगाने से पहले एक अच्छे निवेशक की सलाह जरूर ले लें। Asianet news किसी को भी अपनी तरफ से निवेश की सलाह नहीं देता है।

ये भी देखें : 

मोटे मुनाफे को तैयार रखें पैसा, इस हफ्ते खुल रहे ये 6 IPO

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुसलमानों को भड़काया जा रहा, Waqf Amendment Bill में कुछ गलत नहीं'। Syed Naseruddin Chishty
फ्री में कैसे बनाए Ghibli इमेज? सिर्फ 4 स्टेप और मिनटों में तैयार हो जाएगी फोटो
'जल्द आने वाला है Waqf Bill', Kiren Rijiju ने देश के मुसलमानों से क्यों जोड़ा हाथ?
Eid-al-Fitr: लखनऊ पुलिस हुई हाईटेक, AI के खास इस्तेमाल से मिल रही मदद
राजस्थान में 35 लाख करोड़ का MOU, मंत्री Rajyavardhan Rathore ने दिया बड़ा अपडेट