1 जुलाई से महंगी हो जाएंगी टाटा की गाड़ियां, अभी खरीदने पर इतना फायदा

टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल व्हिकल्स की कीमतें में 2% बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। ये नई कीमतें 1 जुलाई से लागू होगी। टाटा मोटर्स ने कहा कि कंपनी अभी नए प्रोडक्ट्स लाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में कंपनी ने यह फैसला लिया हैं।

Nitesh Uchbagle | Published : Jun 19, 2024 9:00 AM IST / Updated: Jun 19 2024, 02:34 PM IST

बिजनेस डेस्क. देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल व्हिकल्स की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया हैं। अब इन गाड़ियों की कीमत 2% महंगी होने जा रही हैं। ये नई कीमतें 1 जुलाई से लागू होगी। कंपनी ने बुधवार यानी 19 जून को कहा कि कमोडिटी प्राइस में लगातार तेजी आ रही है। ऐसे में कंपनी को अपनी गाड़ियों की रेट बढ़ाने पड़ रहे हैं। बढ़ी हुई कीमतें सभी वैरिएंट के हिसाब अलग-अलग होगी।

3 महीने पहले भी बढ़ी थी गाड़ियों की कीमत

टाटा मोटर्स ने पिछली बार अपनी कमर्शियल व्हिकल्स की कीमतें 3 महीने पहले यानी मार्च में 2% बढ़ाई थी। टाटा मोटर्स ने कहा कि कंपनी अभी नए प्रोडक्ट्स लाने की तैयारी कर रही है। अब गाड़ियों को जेन नेक्स्ट कस्टमर्स की जरूरतों के मुताबिक, भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, इटली और साउथ कोरिया में डिजाइन तैयार की जा रही है। ये मॉडर्न टेक्नोलॉजी लैस होगी।

टाटा मोटर्स के शेयर दे रहे शानदार रिटर्न

टाटा मोटर्स के शेयर इस साल जबर्दस्त रिटर्न दिया है। उसमें लगभग 26.6% का रिटर्न मिला है। 19 जून को कंपनी के शेयर्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 983 रुपए पर ट्रेडिंग कर रहा था। इसके शेयरों में लगातार उछाल आ रहा है।

जल्द ही नई इलेक्ट्रिक व्हीकल लेकर आ रहा TATA

टाटा मोटर्स की जगुआर एंड लैंडरोवर जल्द ही फ्रीलैंडर को नए अवतार में लॉन्च करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने चेरी ऑटोमोबाइल के साथ पार्टनरशिप की है। फ्रीलैंडर को इलेक्ट्रिक व्हीकल के रूप में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि कंपनी का ये मॉडल लगभग 10 साल पहले ही बंद कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें…

कौन सी कंपनी देती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानें हर महीने कितना पैसा मिलता है

स्वदेशी हेलीकॉप्टर बनाएगी Tata, प्लांट के लिए ढूंढ रही जमीन, जानें प्लान

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

AAP LIVE: IGI Airport Incident और Rajkot Canopy Collapses पर AAP ने BJP को घेरा
Ladakh Tank Accident Reason: लद्दाख में 5 जवानों की मौत का असल कारण पता चल गया| Indian Army
Bihar: नीतीश कुमार फिर पलटी मरेंगे? भाजपा नेता के बयान ने मचा दी खलबली|Nitish Kumar|Ashwini Choubey
'लालू लूटते रहे और तेजस्वी की माता जी...' सम्राट चौधरी के Samrat Choudhary के इस बयान पर बवाल तय
AAP LIVE: IGI Airport Incident और Rajkot Canopy Collapses पर AAP ने BJP को घेरा