कौन सी कंपनी देती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानें हर महीने कितना पैसा मिलता है

Published : Jun 19, 2024, 01:09 PM IST
Salary in tech Componies

सार

अमेरिका में काम करने वाले कर्मचारियों की औसत एनुअल सैलरी 60 हजार डॉलर है। इसमें 7 कंपनियों के कर्मचारियों के एम्पलाइज की एवरेज सैलरी नेशनल एवरेज कई ज्यादा है। ऐसे में हम जानने की कोशिश करते है कि किस कंपनी के कर्मचारी को एनुअल एवरेज सैलरी कितनी है।

बिजनेस डेस्क. दुनिया की वैल्यूबल कंपनी के लिहाज टॉप-5 कंपनियां अमेरिका की हैं। इसमें मेटा, गूगल, एनवीडिया माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल शामिल है। दुनिया की 8 बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप करीब 15 ट्रिलियन डॉलर है। ये अमेरिका की GDP का लगभग 50% हैं। वहीं, टॉप-3 कंपनियां एनवीडिया, माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल का मार्केट कैप तीन ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हैं। अमेरिका में काम करने वाले कर्मचारियों की औसत एनुअल सैलरी 60 हजार डॉलर है। इसमें 7 कंपनियों के कर्मचारियों के एम्पलाइज की एवरेज सैलरी नेशनल एवरेज कई ज्यादा है। ऐसे में हम जानने की कोशिश करते है कि किस कंपनी के कर्मचारी को एनुअल एवरेज सैलरी कितनी है।

जानें सबसे ज्यादा एवरेज सैलरी वाली कंपनियां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में सबसे आगे मेटा है।  मार्क जुकरबर्ग की कंपनी में कर्मचारियों की एवरेज सैलरी 379 हजार डॉलर है। दूसरे नंबर पर गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट है। इसकी एनुअल एवरेज सैलरी 316 डॉलर है। वहीं, दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी एनवीडिया 267 हजार डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर है। चौथे नंबर पर 194 हजार डॉलर की औसत सालाना सैलरी के साथ बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट हैं। वहीं, पांचवे नंबर पर एप्पल है। इसमें काम करने वाले कर्मचारी की सालाना औसत सैलरी 94 हजार डॉलर मिलती है।

इन कंपनी के CEO को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी

सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO की लिस्ट में सबसे आगे एप्पल के सीईओ टिम कुक हैं। कंपनी ने उन्हें बीते साल 6.3 करोड़ डॉलर का भुगतान किया था। ऐमाजॉन के एंडी दूसरे नंबर पर है। उन्हें बीते साल 14 करोड़ डॉलर की सैलरी मिली थी। वहीं, टेस्ला के शेयरहोल्डर्स ने कंपनी के CEO एलन मस्क के लिए 56 अरब डॉलर का पैकेज मंजूर किया था। हालांकि, मस्क ने बीते साल कोई सैलरी नहीं मिली। उन्हें स्टॉक ऑप्शन के जरिए पेमेंट किया जाता है। 

यह भी पढ़ें…

स्वदेशी हेलीकॉप्टर बनाएगी Tata, प्लांट के लिए ढूंढ रही जमीन, जानें प्लान

मोदी के तीसरी बार PM बनते ही एक और खुशखबरी, जानें कहां से आ रही Good News

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें