Loss से बचाने वाला ब्रम्हास्त्र! टाटा का ये शेयर देगा Big Profit

Published : Jan 30, 2025, 11:34 AM IST
millionaire

सार

टाटा के दमदार शेयर में गुरुवार, 30 जनवरी को बड़ी गिरावट आई है। शेयर में बड़ी हलचल से इन्वेस्टर्स की चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म ने इसे लेकर पॉजिटिव संकेत दिए हैं।

बिजनेस डेस्क : देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चर कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर गुरुवार, 30 जनवरी को बुरी तरह लुढ़क गया। कमजोर दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद शेयर में 6.54% की जोरदार गिरावट आई है। सुबह 11 बजे तक स्टॉक 703 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है। आज सुबह बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर 8% तक नीचे आ गए। शेयर 700 रुपए से भी सस्ता होकर 695 के आसपास ट्रेड करने लगा। जिसे देख इन्वेस्टर्स में हलचल मच गई। हालांकि, ब्रोकरेज हाउसेस इस शेयर को लेकर बुलिश हैं। इस पर दांव लगाने की सलाह दी है। आइए जानते हैं टाटा मोटर्स के शेयर का फ्यूचर क्या है...

Tata Motors Q3 Results 

दिसंबर तिमाही में टाटा मोटर्स का EBITDA ₹13,032 करोड़ है, जो पिछले साल की तुलना में करीब 15% तक कम है। यह अनुमान से भी काफी कमजोर है। कंपनी का मार्जिन भी 11.5% तक डाउन हुआ है। मैनेजमेंट कीओर से कहा गया कि JLR (Jaguar Land Rover) का EBIT मार्जिन पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा रहा है। इस तिमाही में भी यह मुनाफे में रहा है। कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में वॉल्यूम कम होने के बावजूद कास्ट कंट्रोल और PLI इनसेंटिव से मार्जिन में सुधार देखा गया है। जेएलआर की Q4FY25 में बिक्री बेहतर रहने की उम्मीद है, लेकिन चीन में डिमांड की सुस्ती को लेकर कंपनी सतर्क बनी है।

Tata Motors Share Price 

कमजोर तिमाही नतीजों के बाद टाटा मोटर्स के शेयर गुरुवार को करीब 8% की गिरावट के साथ 688 रुपए पर ट्रेड करते दिखे। इसके बाद इसमें थोड़ी रिकवरी हुई और शेयर 700 पार पहुंचे। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि गिरावट से निवेशकों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। चौथी तिमाही (Q4) में कंपनी का प्रदर्शन सुधर सकता है। हालांकि, कंपनी अभी भी कई बाहरी चुनौतियों का सामना कर रही है।

छोड़िए महंगे शेयरों का चक्कर, ₹100 वाला ये शेयर ही बना देगा मालामाल! 

Tata Motors Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने बाय रेटिंग देते हुए इस पर टारगेट प्राइस 990 रुपए दिया है। मैक्वैरीज (Macquarie) ने इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए टारगेट 1,278 रुपए दिया है। यह मौजूदा भाव से करीब 70% तक ज्यादा है। ब्रोकरेज CLSA ने एक्यूमुलेट रेटिंग देते हुए टारगेट 968 रुपए से घटाकर 930 रुपए कर दिया है। मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने ओवरवेट रेटिंग देते हुए टारगेट 920 रुपए से घटाकर 853 रुपए कर दिया है।

टाटा मोटर्स पर निगेटिव आउटलुक

ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने न्यूट्रल रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 830 रुपए से घटाकर 800 रुपए कर दिया है। जेफरीज (Jefferies) ने डाउनग्रेड टू अंडरपरफॉर्म रेटिंग देते हुए टारगेट 930 रुपए से घटाकर 660 रुपए कर दिया है।

इसे भी पढ़ें 

बैटरी स्टॉक में दांव लगाओ, दबाकर कमाओ! नोट कर लें टारगेट 

 

होगा पैसा ही पैसा! ब्रोकरेज फर्म ने दी इस एनर्जी शेयर में दांव की सलाह

 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें