
बिजनेस डेस्क : देश के आम बजट (Union Budget 2025) का इंतजार हर किसी को है। 1 फरवरी को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण टैक्स को लेकर बड़ी खुशखबरी दे सकती हैं। उम्मीद हैकि सरकार टैक्स स्लैब्स (Tax Slabs) को बदलाव कर सकती है। 10 लाख रुपए तक की इनकम वालों को बड़ी टैक्स छूट मिलसकती है लेकिन ये सिर्फ उन टैक्सपेयर्स के लिए होगी, जो न्यू टैक्स रिजीम में टैक्स भरते हैं। इस बार बजट में इनकम टैक्स (Income Tax) को लेकर बड़ी राहत मिल सकती है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार के बजट में न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) में अहम बदलाव देखने को मिल सकता है। केंद्र सरकार 10 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री कर सकती है। इसका मतलब अगर आप सालाना 10 लाख रुपए तक कमाते हैं तो आपको टैक्स नहीं देना पड़ेगा। अगर ऐसा होता है तो मिडिल क्लास को काफी राहत मिल सकती है।
मौजूदा समय में सालाना कमाई 15 लाख रुपए से ज्यादा होने पर 30% टैक्स लगता है, लेकिन बजट 2025 में 15 लाख से 20 लाख तक की इनकम के लिए नया स्लैबआ सकता है। जिसमें सरकार टैक्स 30% से घटाकर 25% कर सकती है। इससे हाई इनकम वालों को राहत मिल सकती है।
बजट से पहले जान लें Revenue vs Capital Budget की एक-एक बात
न्यू टैक्स रिजीम में 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स नहीं लगता है। अगर ये लिमिट बढ़कर 10 लाख रुपए तक हो जाती है, तो इसका फायदा छोटे और मिडिट क्लास के लोगों को हो सकता है। इस बदलाव में 10 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो सकती है। इस बदलाव से सरकार का मकसद ज्यादा से ज्यादा टैक्सपेयर्स को न्यू टैक्स रिजीम में लाना है। इससे कंजम्पशन बढ़ सकता है और इकोनॉमी बूस्ट हो सकती है। टैक्स छूट और स्लैब में बदलाव से मिडिल क्लास के हाथ में ज्यादा पैसा होगा तो वो उसी हिसाब से खर्च करेंगे, जिसका फायदा अर्थव्यवस्था पर होगा।
0-3 लाख रुपए की इनकम पर जीरो टैक्स 3-6 लाख की इनकम पर 5% टैक्स 6-9 लाख की इनकम पर 10% टैक्स 9-12 लाख की इनकम पर 15% टैक्स 12-15 लाख की इनकम पर 20% टैक्स 15 लाख से ज्यादा इनकम पर 30% टैक्स
इसे भी पढ़ें
Union Budget 2025: किसके नाम है सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड
Union Budget 2025: कोई 35 दिन तो कोई 5 माह, जानें सबसे कम समय वाले वित्त मंत्री