रेटिंग डाउन, टारगेट हाफ : टाटा के भरोसेमंद शेयर पर बजा वॉर्निंग अलार्म

Published : Jun 06, 2025, 12:39 PM IST

Tata Motors Share Future Prediction : टाटा मोटर्स… नाम ही काफी है। लेकिन इसके शेयर पर एक ऐसी खबर आई है, जिसे जानकर निवेशकों का भरोसा डगमगा सकता है। इस अपडेट के बाद बाजार की धड़कनें भी तेज़ हो जाती हैं। इसे निवेशकों के लिए अलार्म माना जा रहा है।

PREV
15
टाटा मोटर्स शेयर की रेटिंग घटी (Tata Motors Share Alert)

ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने हाल ही में टाटा मोटर्स की रेटिंग को 'Overweight' से घटाकर 'Neutral' कर दिया है। यही नहीं, शेयर का टारगेट प्राइस ₹1,250 से सीधे ₹740 कर दिया है। शुक्रवार, 6 जून को शेयर 709.90 रुपए की रेंज में है।

25
टाटा मोटर्स को क्यों लगा ब्रेक?

6 जून को जारी जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट में साफ कहा गया कि कंपनी के सामने अब कुछ नए खतरे उभर कर आ रहे हैं। इनमें जगुआर लैंड रोवर (JLR) का पुराना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, भारत में ऑटो इंडस्ट्री की धीमी ग्रोथ, कमर्शियल और पैसेंजर सेगमेंट में टाटा की घटती बाजार हिस्सेदारी और टैरिफ रिस्क, यानी टैक्स का बढ़ता खतरा शामिल है। जेपी मॉर्गन ने ये भी साफ किया कि FY26 (2025-26) टाटा मोटर्स के लिए कड़ी चुनौती बन सकता है। इतना ही नहीं, अगर हालात नहीं बदले तो कंपनी फिर से नेट डेब्ट की स्थिति में जा सकती है।

35
Tata Motors Share : एनालिस्ट्स क्या सोचते हैं?

टाटा मोटर्स को लेकर 35 एनालिस्ट्स ने अपनी राय दी है। इनमें से 18 ने Buy करने की सलाह दी है, जबकि 11 एनालिस्ट्स Hold करने को कहा है। वहीं, 6 ने Sell करने की सलाह दी है। यानी इस शेयर पर अभी भी भरोसा बरकरार है लेकिन अलर्ट रहने की भी जरूरत है।

45
टाटा मोटर्स शेयर में आगे कब तेजी आएगी?

इस निगेटिव खबर के बाद इस शेयर को लेकर अच्छी खबर भी है। जेपी मॉर्गन को उम्मीद है कि कंपनी की हालत FY27 और FY28 में सुधर सकती है। JLR में EV यानी इलेक्ट्रिक कारों की एंट्री, टैरिफ पास-थ्रू, यानी कंपनियां बढ़े हुए टैक्स को धीरे-धीरे ग्राहकों तक पहुंचा पाएंगी, कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में रिकवरी, भारत में पैसेंजर व्हीकल्स के मार्जिन में सुधार जैसे फैक्टर्स अगर सही रहे, तो टाटा मोटर्स की बैलेंस शीट दोबारा मजबूत हो सकती है।

55
टाटा मोटर्स शेयर में अब आगे क्या?

अब सबकी नजरें आने वाले दो बड़े इवेंट्स पर टिकी हैं। 9 जून को भारत में टाटा मोटर्स इन्वेस्टर डे है। वहीं, 16 जून को जेएलआर का इन्वेस्टर डे है। इन बैठकों में कंपनी की मैनेजमेंट क्या कहती है, यही तय करेगा शेयर का अगला कदम ऊपर होगा या नीचे?

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories