
Book Confirm Ticket Without Tatkal: ट्रेन से सफर करने वाले ज्यादातर लोगों की आखिरी उम्मीद तत्काल टिकट होती है, लेकिन कई बार तत्काल विंडो खुलते ही सीटें खत्म हो जाती हैं। ऐसे में परेशान होना लाजिमी है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि तत्काल टिकट न मिलने पर भी आप उसी दिन कंफर्म टिकट पा सकते हैं। चलिए जानते हैं कि तत्काल टिकट कंफर्म न हो तो क्या करें, इसके बिना भी कंफर्म टिकट कैसे मिल सकता है..
ज्यादातर लोग सोचते हैं कि जिस दिन ट्रेन चलती है, उस दिन बिना तत्काल के सीट मिलना पॉसिबल नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर ट्रेन में सीट खाली है, तो आप सफर वाले दिन भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
सफर वाले दिन स्टेशन पर टिकट काउंटर से भी कंफर्म टिकट पा सकते हैं। अगर ट्रेन में सीटें खाली रहती हैं, तो PRS काउंटर पर जाकर भी उसी दिन की कंफर्म टिकट ली जा सकती है। खासकर नॉन-पीक सीजन, नॉन-प्राइम रूट पर ज्यादा ऑप्शन मिल जाते हैं।
ऑल्टरनेट रूट या स्टेशन ट्राई करें
कई बार मुख्य स्टेशन पर भीड़ ज्यादा होती है, लेकिन आस-पास के स्टेशन से उसी ट्रेन में सीट खाली मिल जाती है। जैसे नई दिल्ली की जगह आनंद विहार या हजरत निजामुद्दीन जैसे स्टेशन चुन सकते हैं।
किसी और क्लास में सीट मिल रही है?
अगर SL भर गया है, तो 3AC में सीट मिल सकती है। 3AC भी खाली नहीं है तो सेकेंड एसी में चेक कर सकते हैं। ट्रेन या रूट बदलने से ट्रेन में सीट मिलने के चांसेस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News