TCS का मार्केट कैप 67,477 करोड़ रुपए उछला, जानें टॉप-10 कंपनियों का हाल

Published : Aug 18, 2024, 10:47 PM IST
Indian economic growth

सार

बीते हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही और टॉप-10 कंपनियों में से 7 की मार्केट वैल्यू में इजाफा हुआ। TCS को सबसे ज़्यादा फायदा हुआ, वहीं LIC को सबसे ज़्यादा नुकसान उठाना पड़ा।

Indias top 10 companies market cap: बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 16 अगस्त को सेंसेक्स 1330 अंक उछलकर 80,436 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 397 अंकों की तेजी रही और ये 24,541 के स्तर पर बंद हुआ। मार्केट कैप के लिहाज से इस पूरे हफ्ते के दौरान देश की टॉप-10 कंपनियों में से 7 की वैल्यू में कुल मिलाकर 1,40,863 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे ज्यादा फायदे में टाटा ग्रुप की सॉफ्टवेयर कंपनी TCS रही।

TCS की मार्केट वैल्यू में 67,477 करोड़ का इजाफा

बीते हफ्ते टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मार्केट कैप में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला। हफ्ते भर में कारोबार के दौरान TCS का मार्केट कैप 67,477.33 करोड़ रुपए उछलकर 15.98 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। इससे पहले इसका मार्केट कैप 15.31 लाख करोड़ था। बता दें कि TCS भारत की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है। इससे आगे सिर्फ मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ही है।

TCS के अलावा इन 6 कंपनियों के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी

TCS के अलावा पिछले हफ्ते जिन कंपनियों को फायदा हुआ उनमें इन्फोसिस, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, ITC लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर भी शामिल हैं। इन्फोसिस के मार्केट कैप में 36746, एयरटेल में 11727, ICICI बैंक में 10914, ITC लिमिटेड में 8569, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 5311 और हिंदुस्तान यूनिलिवर में 117 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।

सबसे ज्यादा नुकसान में रही LIC

पिछले हफ्ते टॉप-10 कंपनियों में से सबसे ज्यादा नुकसान LIC को उठान पड़ा। उसका मार्केट कैप 47,943 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 6.69 लाख करोड़ रुपए रहा। एलआईसी के अलावा जिन कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई, उनमें HDFC बैंक 13064 करोड़, और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 10,486 करोड़ रुपए शामिल हैं।

ये भी देखें : 

क्या शेयर बाजार दोहराएगा इतिहास या बदलेगा रुख, जानें इस हफ्ते क्या है खास?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग