Bumper Multibagger: पारस पत्थर निकला शेयर! 17 रुपए वाले स्टॉक ने 5 साल में बनाया करोड़पति

Published : Jun 09, 2025, 09:43 PM IST
Time Technoplast Multibagger stock

सार

टाइम टेक्नोप्लास्ट के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। पिछले कुछ सालों में इस स्टॉक में पैसा लगाने वालों की बंपर कमाई हुई है। जानते हैं स्टॉक की रिटर्न हिस्ट्री 

Time Technoplast Stock Price: शेयर बाजार में यूं तो 4500 से ज्यादा स्टॉक की ट्रेडिंग होती है, लेकिन कमाई कराने वाले शेयर चुनिंदा ही हैं। इन्हीं में से एक है प्लास्टिक सेक्टर की कंपनी Time Technoplast Ltd का शेयर। इस शेयर ने पिछले कुछ साल में निवेशकों पर जमकर पैसा बरसाया है। सोमवार 9 जून को स्टॉक 7% से ज्यादा तेजी के साथ 439 रुपए के ऊपर क्लोज हुआ। जानते हैं इस मल्टीबैगर स्टॉक की रिटर्न हिस्ट्री।

17 रुपए वाले शेयर ने बनाया करोड़पति

पॉलिमर बिजनेस से जुड़ी टाइम टेक्नोप्लास्ट के शेयर का भाव कभी सिर्फ 17 रुपए के आसपास था। ये स्टॉक का ऑलटाइम लो लेवल भी है। वहीं, अब शेयर 439 रुपए के ऊपर पहुंच चुका है। यानी किसी शख्स ने अगर इसके लोएस्ट लेवल पर 4 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसे 23529 शेयर मिले होंगे। अगर उसने इन शेयरों को अभी तक अपने पास रखा होगा, तो आज की डेट में इनकी वैल्यू 1.03 करोड़ रुपए हो चुकी है।

5 साल में दिया 1880% का रिटर्न

अप्रैल, 2020 में Time Technoplast के शेयर का भाव महज 22 रुपए था। तब से अब तक यानी पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को करीब 1880 प्रतिशत रिटर्न दिया है। वहीं, दो साल में इस स्टॉक की वैल्यू 325% बढ़ी है। स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 513.55 रुपए है, जबकि एक साल का निचला स्तर 280.55 रुपए है। 9 जून 2025 तक इस शेयर का कुल मार्केट कैप 9981 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए है।

ब्रोकर ने दिया 578 रुपए का टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाइम टेक्नोप्लास्ट के शेयर को BUY रेटिंग देते हुए इसमें निवेश बढ़ाने की सलाह दी है। इसके साथ ही स्टॉक का नया टारगेट प्राइस 578 रुपए तय किया है। यानी मौजूदा स्तर से देखें तो इसमें अभी 30% अपसाइड नजर आ रहा है।

क्या करती है Time Technoplast

टाइम टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड (TTL) पॉलिमर और कंपोजिट प्रोडक्ट्स की मैन्यूफक्चरिंग और मार्केटिंग का काम करती है। इसके साथ ही ये कंपनी इंडस्ट्रियल पैकेजिंग सॉल्यूशन, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स के अलावा ड्रम, पेल, कंटेनर, इंटरमीडिएट बल्क कंटेनर (IBC), कंपोजिट सिलेंडर, HDPE पाइप, डीडब्ल्यूसी पाइप और पीईटी शीट जैसे प्रोडक्ट भी बनाती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार