
Tata Jewellery Stock: गुरुवार, 23 अक्टूबर को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल है। दिवाली पर गोल्ड ज्वैलरी की बिक्री में शानदार तेजी का असर ज्वैलरी स्टॉक्स पर भी देखने को मिल रहा है। टाटा ग्रुप के स्टॉक टाइटन पर भी असर देखने को मिल रहा है। आज दोपहर 12.30 बजे तक इस शेयर में 1% से ज्यादा की रैली है और यह 3,769.50 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म UBS ने इसकी रेटिंग अपग्रेड कर बाय कर दी है। जानिए शेयर का टारगेट प्राइस क्या है और इस पर कितना रिटर्न मिल सकता है...
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने टाटा शेयर की रेटिंग न्यूट्रल से BUY में बदल दी है। इसके साथ ही टारगेट प्राइस भी 3,600 रुपए से बढ़ाकर 4,700 रुपए कर दिया गया है। इस तरह करंट भाव से हर शेयर पर करीब 926 रुपए का प्रॉफिट हो सकता है। रिपोर्ट के आने के बाद शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। इंट्राडे पर तो इसने 3,797 रुपए का नया 52-वीक हाई बनाया है। UBS के अनुसार, आने वाले दो साल में इस शेयर से करीब 25% तक का रिटर्न मिल सकता है।
टाइटन एक स्ट्रॉन्ग ब्रांड वाली कंपनी है, जिसका ग्राहक आधार देशभर में फैला हुआ है। UBS के अनुसार, यह समय टाइट में निवेश करने के लिए सबसे सही हो सकता है, क्योंकि कंपनी का बिजनेस मॉडल स्थिर है और आने वाले सालों में मुनाफे में तेजी आने की संभावना है। FY26 में कंपनी से करीब 46% ग्रोथ और FY27 में 21% ग्रोथ की उम्मीद जताई जा रही है।
दूसरी तिमाही के नतीजों की बात करें तो टाइटन का परफॉर्मेंस जबरदस्त रहा है। कुल कंज्यूमर बिजनेस में 20% की बढ़त दर्ज हुई, जबकि घरेलू ज्वैलरी की बिक्री 19% बढ़ी। सोने की कीमतों में इजाफे के कारण औसत टिकट साइज में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। टाइटन के ब्रांड्स जैसे तनिष्क और CaratLane में ग्रोथ डबल डिजिट में रही। स्टडेड ज्वैलरी में मिड-टींस ग्रोथ देखने को मिली और गोल्ड कॉइंस की बिक्री भी मजबूत रही।
टाइटन का शेयर मौजूदा समय में 5 साल के एवरेज PE से करीब 6% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। UBS का मानना है कि आने वाले समय में कंपनी की अर्निंग्स में तेजी देखने को मिलेगी, जिससे यह शेयर लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए आकर्षक बनता है।
ज्वैलरी सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनी टाइटन का मार्केट कैप 3.35 लाख करोड़ रुपए है। इसकी 52.90% प्रमोटर, 47.02% पब्लिक होल्डिंग है। सितंबर तिमाही में करीब 764,182 रीटेल इन्वेस्टर्स के पास 8.72% और 50 म्यूचुअल फंड्स के पास 7.84% हिस्सेदारी थी। घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 13.99% और FII के पास 16.11% रही। इस शेयर के रिटर्न की बात करें तो पिछले एक साल में निवेशकों को 15% का रिटर्न मिला है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई किसी भी जानकारी को निवेश सलाह के रूप में न लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिम से भरा होता है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- सोने में गिरावट आपके लिए जैकपॉट? ब्रोकरेज ने कहा- इन 3 स्टॉक्स पर लगाएं दांव
इसे भी पढ़ें- क्या जल्द ही ₹2 लाख पार जाएगी चांदी? जानें क्या कहते हैं ट्रेंड्स
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News