Tomato Price: निकल गई सारी हेकड़ी, भारत के इस शहर में सिर्फ 20 रुपए किलो बिका टमाटर

टमाटर की कीमतें घटने का नाम नहीं ले रही हैं। कभी 20-30 रुपए प्रति किलो मिलने वाला टमाटर अब 120 से 150 रुपए किलो बिक रहा है। हालांकि, भारत में ही एक शहर ऐसा भी है, जहां टमाटर सिर्फ 20 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।

Ganesh Mishra | Published : Jul 9, 2023 4:28 PM IST

Tomato Price in india: टमाटर की कीमतें घटने का नाम नहीं ले रही हैं। कभी 20-30 रुपए प्रति किलो मिलने वाला टमाटर अब 120 से 150 रुपए किलो बिक रहा है। भारत के ज्यादातर शहरों में टमाटर के दाम 120 रुपए प्रति किलो से ज्यादा चल रहे हैं। हालांकि, भारत में ही एक शहर ऐसा भी है, जहां टमाटर की सारी हेकड़ी निकल गई है। इस शहर में यह सिर्फ 20 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।

जानें किस शहर में 20 रुपए किलो बिका टमाटर?

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलनाडु के कडलोर (Cuddalore) शहर में टमाटर 20 रुपए किलो बिका। दरअसल, यहां एक दुकानदार ने ऐसा ऑफर निकाला कि उसमें अपने ग्राहकों को टमाटर सिर्फ 20 रुपए प्रति किलो के भाव पर दिया।

आखिर क्यों 20 रुपए किलो बिका टमाटर?

कडलोर के रहने वाले 38 साल के डी राजेश ने ये बेहतरीन ऑफर ग्राहकों के लिए पेश किया। डी राजेश की सेल्लाकुप्पम इलाके में डीआर वेजिटेबल्स एंड ओनियन्स नाम से अपनी दुकान है। राजेश ने कर्नाटक के बेंगलुरू से 60 रुपये प्रति किलो के दाम पर 550 किलो टमाटर खरीदा। लेकिन बाद में उन्होंने नुकसान में जरूरतमंद लोगों को सस्ते भाव में टमाटर बेच दिया। बता दें कि डी राजेश ने अपनी दुकान के 4 साल कम्प्लीट होने के मौके पर ग्राहकों को सस्ते भाव में टमाटर बेचने का फैसला किया। उन्होंने हर एक किलो पर 40 रुपए का घाटा सहते हुए इसे बेचा।

सस्ते टमाटर के ऑफर के साथ रखी ये शर्त

रिटेल मार्केट में टमाटर के काफी महंगा होने की वजह से ये तो जाहिर था कि इस ऑफर को लूटने के लिए काफी मारामारी होगी। यही वजह थी कि डी राजेश ने इस ऑफर के साथ एक शर्त भी रख दी। इस शर्त के मुताबिक, कोई भी ग्राहक एक किलो से ज्यादा टमाटर नहीं खरीद सकता। यानी हर एक ग्राहक को टमाटर बेचने की लिमिट एक किलो थी। राजेश का मानना है कि इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को सस्ते भाव में टमाटर खरीदने का मौका मिला।

ये भी देखें : 

इस राज्य में 250 रुपए किलो बिक रहा टमाटर, जानें अलग-अलग शहरों में क्या कीमत

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन