सरकार का बड़ा फैसला, काले धन पर लगाम कसने के लिए अब PMLA के दायरे में GST

Gst under PMLA: सरकार गुड्स और सर्विस टैक्स नेटवर्क को पीएमएलए के तहत लाती है। फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट लेना और फर्जी चालान आदि जैसे जीएसटी अपराध मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में शामिल होंगे। 

Yatish Srivastava | Published : Jul 8, 2023 5:41 PM IST / Updated: Jul 09 2023, 07:34 AM IST

बिजनेस डेस्क। सरकार ने गुड्स और सर्विस टैक्स को लेकर बड़ा फैसला किया है। अब जीएसटी नेटवर्क को पीएमएलए के अंतर्गत लाया गया है जिससे काले धन पर लगाम कसी जा सके। इसके तहत फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट लेना और फर्जी चालान आदि जैसे जीएसटी अपराध मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में शामिल होंगे।

सरकार ने जीएसटी की जरूरतों को पूरा करने के लिए जीएसटीएन नाम का एक मजबूत आईटी नेटवर्क स्थापित किया है। जीएसटीएन जीएसटी के काम के लिए केंद्र और राज्य सरकारों, टैक्स पेयर्स और अन्य स्टेक होल्डर्स को एक शेयर्ड आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विस देता है। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें. GST से भर गया सरकार का खजाना, जून महीने में हुआ इतने लाख करोड़ का कलेक्शन

जीएसटीएन के फंक्शनिंग में क्या-क्या शामिल
जीएसटीएन के फंक्शनिंग में कुछ चीजें शामिल होती हैं जिनमें कंज्यूमर को रजिस्ट्रेशन की सर्विस प्रोवाइड कराना,  सेंट्रल और स्टेट अथॉरिटी को रिटर्न फॉरवर्ड करना, आईजीएसटी की गणना और सेटेलमेंट करना, टैक्स पेमेंट डीटेल्स का बैंकिंग नेटवर्क से टैली करना,  टैक्स पेयर रिटर्न जानकारी के आधार पर केंद्र और राज्य सरकारों को एमआईएस की रिपोर्ट प्रोवाइड कराना, करदाताओं की प्रोफाइल का एनालिसिस प्रदान करना और इनपुट टैक्स क्रेडिट के मिलान, रिवर्सल और रिक्लेम करने की व्यवस्था करना शामिल है। जीएसटी लागू करने की टारगेट डेट 1 जुलाई, 2017 है।

ये भी पढ़ें. मई में GST से सरकार ने कमाए 1.57 लाख करोड़ रुपए, पिछले साल की तुलना में 12% ज्यादा रहा कलेक्शन

जीएसटीएन छोटे व्यापारियों को अपने खाते रखने के लिए स्टैंडर्ड सॉफ्टवेयर भी प्रोवाइड कराएगा। इसे सीधे जीएसटीएन वेबसाइट पर उनके मंथली रिटर्न के रूप में अपलोड किया जा सकेगा। इससे छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी के नियमों का पालन आसान हो जाएगा।

क्या है जीएसटी?
किसी सामान की खरीदारी करने या सर्विस का इस्तेमाल करने पर जो टैक्स चुकाना पड़ता है.  र चुकाना पड़ता है। जुलाई 2017 के पहले मौजूद कई तरह के टैक्स जैसे एक्साइज ड्यूटी, वैट, एंट्री टैक्स, सर्विस टैक्स आदि को हटाकर अब सिर्फ एक टैक्स GST लागू किया गया है। 1 जुलाई 2017 से इसे भारत के सभी स्टेट्स और केन्द्र शासित प्रदेशों में लागू किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन