Reliance के 36 लाख शेयरधारकों को मिल सकता है दिवाली पर तगड़ा गिफ्ट, जानें क्या है मुकेश अंबानी की प्लानिंग

मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के 36 लाख शेयरधारकों को दिवाली तक तगड़ा गिफ्ट दे सकते हैं। दरअसल, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) सितंबर, 2023 तक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) को लिस्ट करने की प्लानिंग बना रहे हैं।

Ganesh Mishra | Published : Jul 7, 2023 2:40 PM IST

मुंबई। भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के 36 लाख शेयरधारकों को दिवाली तक तगड़ा गिफ्ट दे सकते हैं। दरअसल, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) सितंबर, 2023 तक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) को लिस्ट करने की प्लानिंग बना रहे हैं। इससे रिलायंस के 36 लाख शेयर धारकों को सीधा फायदा होगा।

रिलायंस के शेयरधारकों को मिलेगा JFSL का शेयर

Latest Videos

NCLT ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के डिमर्जर को मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब उम्मीद है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना बैठक (AGM) में चेयरमैन मुकेश अंबानी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग का रोडमैप पेश कर सकते हैं। लिस्टिंग से रिलायंस के शेयरधारकों को JFSL का शेयर मिलेगा।

JFSL होगी देश की पांचवी बड़ी कंपनी

शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) पूंजी के मामले में देश की पांचवीं सबसे बड़ी फाइनेंस कंपनी होगी। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मुकाबला बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) जैसी कंपनी के साथ होगा। बता दें कि फिलहाल मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी है। जेफ्रीज के मुताबिक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की नेटवर्थ 28,000 करोड़ रुपये है। इसके अलावा JSFL के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज की 6.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसकी वैल्यू करीब 96 हजार करोड़ रुपए बैठती है।

डिमर्जर की वजह से RIL के शेयर में तेजी

डिमर्जर की खबर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी देखी जा रही है। शु्क्रवार को शेयर बाजार में होने पर स्टॉक 2635 रुपये पर बंद हुआ। एक समय तो शेयर की कीमत 2665 रुपए तक पहुंच गई थी। ब्रोकरेज हाउस रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को लेकर काफी पॉजिटिव है। जेपी मार्गन ने इसका टारगेट 2960 रुपए रखते हुए खरीदने की सलाह दी है। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 17, 83, 106 करोड़ रुपए है। 

ये भी देखें : 

Multibagger Stock: इस शेयर ने एक साल में दिया 3 गुना रिटर्न, मालामाल हुए निवेशक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi