इस राज्य में 250 रुपए किलो बिक रहा टमाटर, जानें अलग-अलग शहरों में क्या कीमत

टमाटर के दाम इन दिनों लोगों की जेब पर भारी पड़ रहे हैं। यहां तक कि अब कई शहरों में टमाटर की कीमतें 200 रुपए को भी पार कर गई हैं। उत्तराखंड के गंगोत्री में टमाटर के दाम 250 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।

Tomato Price in different Cities: टमाटर के दाम इन दिनों लोगों की जेब पर भारी पड़ रहे हैं। यहां तक कि अब कई शहरों में टमाटर की कीमतें 200 रुपए को भी पार कर गई हैं। उत्तराखंड के गंगोत्री में टमाटर के दाम 250 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। वहीं उत्तरकाशी में टमाटर 180 से 200 रुपए किलो बिक रहा है।

तो क्या इसलिए महंगा हो रहा टमाटर?

Latest Videos

सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक, उत्तरकाशी में टमाटर की बढ़ती कीमतों का खामियाजा ग्राहकोंको भुगतना पड़ रहा है। गंगोत्री, यमुनोत्री में टमाटर 200 से 250 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। कई लोगों ने सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए टमाटर उत्पादक क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी और बारिश को जिम्मेदार माना है। इसके चलते सप्लाई चेन पर असर पड़ा है और टमाटर के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। श्रृंखला में व्यवधान उत्पन्न हुआ।

तमिलनाडु में राशन की दुकान पर मिल रहा टमाटर

तमिलनाडु सरकार ने टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच जनता को कुछ हद तक राहत देने के लिए राजधानी चेन्नई में राशन की दुकानों पर टमाटर 60 रुपये प्रति किलोग्राम के सबसिडी रेट पर बेचना शुरू कर दिया है।

जानें अलग-अलग शहरों में टमाटर के दाम

शहरटमाटर की कीमत (प्रति किलो)
दिल्ली120-150 रुपए
कोलकाता130-150 रुपए
मुरादाबाद140-150 रुपए
बेंगलुरू 100-120 रुपए
विशाखापट्नम150-160 रुपए
भोपाल150-180 रुपए 
लखनऊ150-170 रुपए
पटना160-180 रुपए
जयपुर150-160 रुपए

आखिर क्यों इतने बढ़ रहे टमाटर के भाव?

टमाटर महंगा होने की सबसे बड़ी वजह हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में इसकी फसल का खराब होना है। इसके चलते टमाटर की सप्लाई प्रभावित हुई है। वहीं, आवक की तुलना में डिमांड ज्यादा हो गई है, जिसके कारण टमाटर महंगा हो गया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले कुछ महीनों में सप्लाई बढ़ने के बाद टमाटर की कीमतों में कमी आएगी।

दुनिया में टमाटर उत्पादन में दूसरे नंबर पर भारत

नेशनल हॉर्टिकल्चरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के मुताबिक, दुनियाभर में टमाटर के प्रोडक्शन के मामले में भारत का दूसरा स्थान है। भारत सालाना करीब 7.89 लाख हेक्टेयर एरिया में करीब 2 करोड़ टन टमाटर का उत्पादन करता है। वहीं, चीन पहने नंबर पर है और वहां 5.6 करोड़ टन टमाटर का उत्पादन होता है।

भारत में कहां सबसे ज्यादा होती है टमाटर की खेती?

2021-22 के आंकड़ों के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा टमाटर मध्य प्रदेश में हुआ था। यहां पूरे देश का करीब 14.63% यानी 2970 टन टमाटर का  प्रोडक्शन हुआ था। इसके बाद आंध्रप्रदेश में 2217 टन, कर्नाटक में 2077 टन, तमिलनाडु में 1489 टन, ओडिशा 1432 टन और गुजरात में 1395 टन हुआ था।

ये भी देखें : 

जानें किस शहर में क्या चल रहे टमाटर के रेट 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM