मुंबई में टमाटर - 80 से 90 रुपए प्रति किलो
मुंबई के भायखला सब्जी मार्केट में पिछले हफ्ते टमाटर 30-40 रुपए किलो बिक रहा था। हालांकि, अब यहां टमाटर 80 से 90 रुपए किलो हो गया है।
यूपी की राजधानी लखनऊ में हफ्तेभर पहले टमाटर 20-30 रुपए किलो बिक रहा था। लेकिन अब यहां कीमत 100-120 रुपए किलो पहुंच गई है।
कानपुर में जो टमाटर हफ्तेभर पहले 30 रुपए किलो मिल रहा था, उसके दाम अब 100 से 110 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।
यूपी के मुरादाबाद में टमाटर पिछले हफ्ते 20 रुपए किलो तक बिक रहा था। हालांकि, अब इसके भाव 90 से 100 रुपए किलो हो गए हैं।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक हफ्ते पहले टमाटर 30-40 रुपए किलो था। लेकिन अब यही टमाटर 100-110 रुपए किलो बिक रहा है।
दिल्ली में एक हफ्ते पहले टमाटर 20-30 रुपए किलो था। लेकिन अब इसकी कीमत यहां 80 से 100 रुपए किलो तक पहुंच गई है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हफ्तेभर पहले टमाटर के रेट 30-40 रुपए किलो थे। लेकिन अब वही टमाटर 100-120 रुपए किलो बिक रहा है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में जो टमाटर हफ्तेभर पहले 25 से 35 रुपए किलो था, वो अब 90 से 110 रुपए किलो पहुंच गया है।
देश के कई हिस्सों में भारी गर्मी की वजह से टमाटर के उत्पादन में कमी आई है। कई जगह भारी बारिश से फसल खराब हो चुकी है।
इसके अलावा टमाटर उत्पादक राज्यों से इसकी आपूर्ति में कमी आई है। इसकी तुलना में मांग ज्यादा बढ़ गई है, जिससे टमाटर महंगा हो गया है।