Hindi

मिलिए दुनिया के सबसे बुजुर्ग योग गुरु से, 126 साल में भी हैं इतने Fit

स्वामी शिवानंद का जन्म वर्तमान में बांग्लादेश के हबीबगंज जिले में स्थित सिलहट के हरितला गांव में हुआ था।

Hindi

4 साल की उम्र से योग कर रहे स्वामी शिवानंद

स्वामी शिवानंद की मां का नाम भगवती देवी और पिता का श्रीनाथ ठाकुर है। उनके मां-बाप ने 4 साल की उम्र में उन्हें बाबा ओंकारानंद गोस्वामी के पास भेज दिया था।

Image credits: PNI News
Hindi

स्वामी शिवानंद ने वैदिक योग और ज्ञान की शिक्षा भी ली

स्वामी शिवानंद ने बाबा ओंकारानंद के साथ वैदिक योग और ज्ञान की शिक्षा ली। इसके बाद वे काशी पहुंच गए। वे यहां कबीर नगर में रहते हैं।

Image credits: Agappe
Hindi

126 साल के हैं स्वामी शिवानंद

आधार कार्ड के मुताबिक, स्वामी शिवानंद का जन्म 8 अगस्त, 1896 को हुआ था। इस हिसाब से उनकी उम्र 126 साल है।

Image credits: Telangana today
Hindi

दुनिया के सबसे उम्रदराज योग गुरु हैं स्वामी शिवानंद

126 साल की उम्र में भी स्वामी शिवानंद पूरी तरह फिट हैं। उनकी सेहत का राज योग-प्राणायाम के अलावा इंद्रियों पर कंट्रोल, बैलेंस्ड डेली रुटीन और सादा खाना है।

Image credits: twitter
Hindi

स्वामी शिवानंद ने दुनिया को सिखाया त्रिमूर्ती योग

स्वामी शिवानंद (Swami Sivananda) ने दुनिया को त्रिमूर्ति योग सिखाया। इसमें हठ योग, कर्म योग और मास्टर योग भी शामिल है।

Image credits: twitter
Hindi

सुबह 3 बजे बिस्तर छोड़ देते हैं स्वामी शिवानंद

स्वामी शिवानंद रोज सुबह 3 बजे बिस्तर छोड़ देते हैं। नित्य क्रिया के बाद कुछ देर जप और ध्यान करते हैं। वे रात में 8 बजे तक सो जाते हैं।

Image credits: twitter
Hindi

गद्दा-तकिया नहीं, जमीन पर सोते हैं स्वामी जी

स्वामी शिवानंद अपनी अपनी लंबी उम्र का राज योग को बताते हैं। उनका कहना है कि नियम से योग करने की वजह से उन्हें कोई बीमारी नहीं है।

Image credits: twitter
Hindi

126 साल की उम्र में भी स्वामी शिवानंद को कोई बीमारी नहीं

स्वामी शिवानंद अपनी अपनी लंबी उम्र का राज योग को बताते हैं। उनका कहना है कि नियम से योग करने की वजह से उन्हें कोई बीमारी नहीं है।

Image credits: twitter

ये हैं भारत की टॉप-10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियां, Adani की एक भी नहीं

न्यूयॉर्क के जिस होटल में रुकेंगे PM मोदी, वो अंदर से दिखता है ऐसा

21 तोपों की सलामी से स्टेट डिनर तक, US में ऐसे होगा मोदी का स्वागत

अमेरिकी दौरे पर एलन मस्क समेत इन VVIP से मिलेंगे PM Modi