Hindi

न्यूयॉर्क के जिस होटल में रुकेंगे PM मोदी, वो अंदर से दिखता है ऐसा

पीएम मोदी अमेरिका के जिस लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल में ठहरेंगे वो 55 मंजिला है। इस होटल में 950 आलीशान कमरे हैं।

Hindi

बेहद आलीशान है होटल लोटे न्यूयॉर्क पैलेस

इस होटल में वन नाइट स्टूडियो सुइट का खर्च 98 हजार रुपए है। वहीं सुपीरियर रूम के लिए एक रात का खर्च करीब 45 हजार रुपए है।

Image credits: Tripadvisor
Hindi

स्काईलाइन व्यू रूम कैथेड्रल का किराया 49 हजार रुपए

इसके अलावा लोटे न्यूयॉर्क पैलेस में स्काईलाइन व्यू रूम कैथेड्रल भी है। इसका किराया 49 हजार रुपए के आसपास है।

Image credits: Tripadvisor
Hindi

750 रुपए में मिलती है 1 कप चाय

होटल लोटे न्यूयॉर्क पैलेस की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां 1 कप चाय करीब 750 रुपए की मिलती है।

Image credits: Tripadvisor
Hindi

होटल लोटे न्यूयॉर्क पैलेस में खाने-पीने की चीजें काफी महंगी

न्यूयॉर्क के इस आलीशान होटल में खाने-पीने की चीजों के दाम काफी ज्यादा हैं। ये होटल अपनी भव्यता के लिए मशहूर है।

Image credits: Tripadvisor
Hindi

इस वजह से प्रिंस चार्ल्स को रुकने से कर दिया गया था मना

कहा जाता है कि 80 के दशक में प्रिंस चार्ल्स को यहां रुकने से मना कर दिया गया था। इसकी वजह ये थी कि तब यहां कोई सुइट खाली नहीं था।

Image credits: Tripadvisor
Hindi

व्हाइट हाउस में राजकीय भोज में शामिल होंगे PM मोदी

बता दें कि 22 जून को व्हाइट हाउस में जो बाइडेन और उनकी पत्नी की तरफ से पीएम मोदी के लिए स्टेट डिनर (राजकीय भोज) रखा गया है।

Image credits: Tripadvisor
Hindi

अमेरिका उठा रहा PM मोदी की यात्रा का पूरा खर्च

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिकी यात्रा का पूरा खर्च खुद अमेरिका उठा रहा है। वहां पीएम मोदी को 21 तोपों की सलामी भी दी जाएगी।

Image credits: Tripadvisor

21 तोपों की सलामी से स्टेट डिनर तक, US में ऐसे होगा मोदी का स्वागत

अमेरिकी दौरे पर एलन मस्क समेत इन VVIP से मिलेंगे PM Modi

कभी फुटपाथ पर सोने वाले अमेठी के मनोज कैसे बन गए मुंबई के 'मुंतशिर'

बिजनेसमैन बाप-बेटी की 8 जोड़ियां, फैमिली के साथ संभाल रहीं कारोबार