पीएम मोदी अमेरिका के जिस लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल में ठहरेंगे वो 55 मंजिला है। इस होटल में 950 आलीशान कमरे हैं।
इस होटल में वन नाइट स्टूडियो सुइट का खर्च 98 हजार रुपए है। वहीं सुपीरियर रूम के लिए एक रात का खर्च करीब 45 हजार रुपए है।
इसके अलावा लोटे न्यूयॉर्क पैलेस में स्काईलाइन व्यू रूम कैथेड्रल भी है। इसका किराया 49 हजार रुपए के आसपास है।
होटल लोटे न्यूयॉर्क पैलेस की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां 1 कप चाय करीब 750 रुपए की मिलती है।
न्यूयॉर्क के इस आलीशान होटल में खाने-पीने की चीजों के दाम काफी ज्यादा हैं। ये होटल अपनी भव्यता के लिए मशहूर है।
कहा जाता है कि 80 के दशक में प्रिंस चार्ल्स को यहां रुकने से मना कर दिया गया था। इसकी वजह ये थी कि तब यहां कोई सुइट खाली नहीं था।
बता दें कि 22 जून को व्हाइट हाउस में जो बाइडेन और उनकी पत्नी की तरफ से पीएम मोदी के लिए स्टेट डिनर (राजकीय भोज) रखा गया है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिकी यात्रा का पूरा खर्च खुद अमेरिका उठा रहा है। वहां पीएम मोदी को 21 तोपों की सलामी भी दी जाएगी।
21 तोपों की सलामी से स्टेट डिनर तक, US में ऐसे होगा मोदी का स्वागत
अमेरिकी दौरे पर एलन मस्क समेत इन VVIP से मिलेंगे PM Modi
कभी फुटपाथ पर सोने वाले अमेठी के मनोज कैसे बन गए मुंबई के 'मुंतशिर'
बिजनेसमैन बाप-बेटी की 8 जोड़ियां, फैमिली के साथ संभाल रहीं कारोबार