Hindi

21 तोपों की सलामी से स्टेट डिनर तक, US में ऐसे होगा मोदी का स्वागत

बता दें कि स्टेट विजिट (राजकीय यात्रा) राष्ट्रप्रमुख के बुलाने पर होती है। इसके लिए 6 महीने पहले ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं।

Hindi

अमेरिकी राष्ट्रपति ने PM मोदी को किया आमंत्रित

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुद PM मोदी को अमेरिका आने का न्योता दिया था। पीएम मोदी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे।

Image credits: Twitter
Hindi

अमेरिकी राष्ट्रपति के राजकीय भोज में शामिल होंगे PM मोदी

अमेरिकी यात्रा के दौरान पीएम मोदी के लिए राजकीय भोज का आयोजन किया जाएगा। इसे जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन होस्ट करेंगी।

Image credits: Twitter
Hindi

अमेरिका में पीएम मोदी को दी जाएगी 21 तोपों की सलामी

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिकी यात्रा का पूरा खर्च खुद अमेरिका उठाएगा। अमेरिका में पीएम मोदी को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।

Image credits: pti
Hindi

मोदी दूसरे प्रधानमंत्री, जिन्हें अमेरिका ने दिया स्टेट विजिट का न्योता

मोदी अब तक के दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री और तीसरे बड़े नेता हैं, जिन्हें अमेरिका की तरफ से इस विजिट के लिए न्योता दिया गया है।

Image credits: Reuters
Hindi

मोदी से पहले भारत से ये 2 लोग स्टेट विजिट पर अमेरिका जा चुके

इससे पहले 1963 में भारत के राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन और 2009 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह स्टेट विजिट पर अमेरिका गए थे।

Image credits: Twitter
Hindi

72 घंटे में 10 कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

अमेरिकी दौरे के दौरान पीएम मोदी 72 घंटे में 10 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वे 21 जून को योग दिवस पर न्यूयॉर्क में योग भी करेंगे।

Image credits: Twitter
Hindi

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का ऑफिशियल वेलकम

22 जून को व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में पीएम मोदी का ऑफिशियल वेलकम होगा। 7 हजार से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Image credits: PTI
Hindi

US स्टेट डिपार्टमेंट की लंच पार्टी में शामिल होंगे PM मोदी

23 जून को पीएम मोदी US स्टेट डिपार्टमेंट की लंच पार्टी में शामिल होंगे। इसमें अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी रहेंगे।

Image credits: PTI

अमेरिकी दौरे पर एलन मस्क समेत इन VVIP से मिलेंगे PM Modi

कभी फुटपाथ पर सोने वाले अमेठी के मनोज कैसे बन गए मुंबई के 'मुंतशिर'

बिजनेसमैन बाप-बेटी की 8 जोड़ियां, फैमिली के साथ संभाल रहीं कारोबार

ये हैं सबसे लंबी दूरी तय करने वाली टॉप 10 ट्रेन, जानें कौन है नंबर वन