बता दें कि स्टेट विजिट (राजकीय यात्रा) राष्ट्रप्रमुख के बुलाने पर होती है। इसके लिए 6 महीने पहले ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुद PM मोदी को अमेरिका आने का न्योता दिया था। पीएम मोदी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे।
अमेरिकी यात्रा के दौरान पीएम मोदी के लिए राजकीय भोज का आयोजन किया जाएगा। इसे जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन होस्ट करेंगी।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिकी यात्रा का पूरा खर्च खुद अमेरिका उठाएगा। अमेरिका में पीएम मोदी को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।
मोदी अब तक के दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री और तीसरे बड़े नेता हैं, जिन्हें अमेरिका की तरफ से इस विजिट के लिए न्योता दिया गया है।
इससे पहले 1963 में भारत के राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन और 2009 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह स्टेट विजिट पर अमेरिका गए थे।
अमेरिकी दौरे के दौरान पीएम मोदी 72 घंटे में 10 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वे 21 जून को योग दिवस पर न्यूयॉर्क में योग भी करेंगे।
22 जून को व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में पीएम मोदी का ऑफिशियल वेलकम होगा। 7 हजार से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
23 जून को पीएम मोदी US स्टेट डिपार्टमेंट की लंच पार्टी में शामिल होंगे। इसमें अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी रहेंगे।