Hindi

1 जुलाई से आपकी जिंदगी में होने जा रहे 6 बड़े बदलाव, जेब पर पड़ेगा असर

1- रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव
सरकारी ऑयल कंपनियां हर महीने LPG गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव करती हैं। हर महीने की 1 तारीख को रसोई गैस के दाम में चेंज होता है।

Hindi

2- Income Tax Return

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2023 है। किसी परेशानी से बचने के लिए इससे पहले ITR फाइल करें।

Image credits: Business today
Hindi

3- CNG-PNG की कीमतें

हर महीने की पहली तारीख को CNG-PNG की कीमतों में बदलाव होता है। ऐसे में 1 जुलाई को इनकी कीमतें ज्यादा या कम हो सकती हैं।

Image credits: google
Hindi

4- क्रेडिट कार्ड पर बढ़ेगा खर्च

भारत सरकार के नए नियमों के मुताबिक, 1 जुलाई से विदेशों में फॉरेक्स कार्ड से 7 लाख रुपए से ज्यादा खर्च करने पर 20% चार्ज देना होगा।

Image credits: istock
Hindi

5- एजुकेशन-मेडिकल में खर्च करने पर चार्ज 5%

1 जुलाई से विदेश में क्रेडिट कार्ड के जरिए एजुकेशन और मेडिकल के लिए खर्च करने पर TCS चार्ज सिर्फ 5 प्रतिशत ही लगेगा।

Image credits: Bajajfinserv
Hindi

6- विदेश में एजुकेशन लोन पर सिर्फ 0.5% चार्ज

विदेश में शिक्षा के लिए लोन लेने वाले टैक्सपेयर्स को 7 लाख से ज्यादा की रकम पर 0.5% टीसीएस चार्ज देना होगा।

Image credits: google

व्हाइट हाउस में जिस खास साड़ी में दिखीं नीता अंबानी, जानें उसकी खासियत

मिलिए दुनिया के सबसे बुजुर्ग योग गुरु से, 126 साल में भी हैं इतने Fit

ये हैं भारत की टॉप-10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियां, Adani की एक भी नहीं

न्यूयॉर्क के जिस होटल में रुकेंगे PM मोदी, वो अंदर से दिखता है ऐसा