1 जुलाई से आपकी जिंदगी में होने जा रहे 6 बड़े बदलाव, जेब पर पड़ेगा असर
1- रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव सरकारी ऑयल कंपनियां हर महीने LPG गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव करती हैं। हर महीने की 1 तारीख को रसोई गैस के दाम में चेंज होता है।
Business News Jun 27 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Amazon
Hindi
2- Income Tax Return
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2023 है। किसी परेशानी से बचने के लिए इससे पहले ITR फाइल करें।
Image credits: Business today
Hindi
3- CNG-PNG की कीमतें
हर महीने की पहली तारीख को CNG-PNG की कीमतों में बदलाव होता है। ऐसे में 1 जुलाई को इनकी कीमतें ज्यादा या कम हो सकती हैं।
Image credits: google
Hindi
4- क्रेडिट कार्ड पर बढ़ेगा खर्च
भारत सरकार के नए नियमों के मुताबिक, 1 जुलाई से विदेशों में फॉरेक्स कार्ड से 7 लाख रुपए से ज्यादा खर्च करने पर 20% चार्ज देना होगा।
Image credits: istock
Hindi
5- एजुकेशन-मेडिकल में खर्च करने पर चार्ज 5%
1 जुलाई से विदेश में क्रेडिट कार्ड के जरिए एजुकेशन और मेडिकल के लिए खर्च करने पर TCS चार्ज सिर्फ 5 प्रतिशत ही लगेगा।
Image credits: Bajajfinserv
Hindi
6- विदेश में एजुकेशन लोन पर सिर्फ 0.5% चार्ज
विदेश में शिक्षा के लिए लोन लेने वाले टैक्सपेयर्स को 7 लाख से ज्यादा की रकम पर 0.5% टीसीएस चार्ज देना होगा।