Hindi

व्हाइट हाउस में बनारसी साड़ी में दिखीं नीता अंबानी, जानें इसकी खासियत

व्हाइट हाउस के स्टेट डिनर में नीता अंबानी ने आइवरी-गोल्ड बनारसी सिल्क साड़ी पहनी। इस साड़ी को एक महीने में तैयार किया गया।

Hindi

नीता अंबानी की साड़ी को रिलायंस फाउंडेशन ने तैयार किया

इस बनारसी सिल्क साड़ी को रिलायंस फाउंडेशन की स्वदेशी एग्जीबिशन के लिए बनाया गया था। इस साड़ी में भारतीय शिल्पकला की झलक साफ दिख रही थी।

Image credits: instagram
Hindi

नीता अंबानी ने साड़ी के साथ पहनी मोतियों की माला

नीता अंबानी ने इस बनारसी साड़ी के साथ मोतियों की माला पहनी। साथ ही उन्होंने डायमंड स्टडेड ईयररिंग्स से अपने लुक को कम्प्लीट किया।

Image credits: instagram
Hindi

नीता अंबानी ने साड़ी के साथ लगाया गजरा

नीता अंबानी ने इस बनारसी साड़ी के साथ सुगंधित फूलों का गजरा भी लगाया था। इसे उन्होंने बालों के साथ बन बना कर कम्प्लीट किया था।

Image credits: instagram
Hindi

नीता अंबानी ने पहनी पिंक पटोला साड़ी

बता दें कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस द्वारा दिए गए लंच के दौरान नीता अंबानी ने पिंक कलर की पटोला साड़ी पहनी थी। इस साड़ी को 6 महीने में तैयार किया गया था।

Image credits: instagram
Hindi

नीता अंबानी की साड़ी में दिखी भारतीय शिल्पकला

इस साड़ी के जरिए नीता अंबानी ने पूरी दुनिया को भारतीय शिल्प कला की बारीकियों को दिखाया।

Image credits: instagram
Hindi

नीता अंबानी अक्सर साड़ी में नजर आती हैं

बता दें कि नीता अंबानी अक्सर भारतीय परिधानों, खासकर साड़ी में ही नजर आती हैं। अंबानी परिवार के हर एक फंक्शन में वो पारंपरिक साड़ी पहनती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

NMACC की ओपनिंग पर भी नीता अंबानी ने पहनी थी साड़ी

नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के उद्घाटन के मौके पर भी नीता अंबानी ने ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीँ।

Image credits: vogue india

मिलिए दुनिया के सबसे बुजुर्ग योग गुरु से, 126 साल में भी हैं इतने Fit

ये हैं भारत की टॉप-10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियां, Adani की एक भी नहीं

न्यूयॉर्क के जिस होटल में रुकेंगे PM मोदी, वो अंदर से दिखता है ऐसा

21 तोपों की सलामी से स्टेट डिनर तक, US में ऐसे होगा मोदी का स्वागत