पाकिस्तान से 170 गुना ज्यादा है भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, ये हैं दुनिया के टॉप-5 सबसे ज्यादा Forex Reserve वाले देश

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 30 जून 2023 को खत्म हुए हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.85 बिलियन डॉलर की तेजी के साथ 595.05 बिलियन डॉलर पहुंच गया।

India Forex Reserves: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (India Forex Reserves) में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 30 जून 2023 को खत्म हुए हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.85 बिलियन डॉलर की तेजी के साथ 595.05 बिलियन डॉलर पहुंच गया। पिछले हफ्ते यह 593.2 बिलियन डॉलर था। बता दें कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पाकिस्तान की तुलना में करीब 170 गुना ज्यादा है।

विदेशी करंसी में बढ़त, गोल्ड रिजर्व हुआ कम

Latest Videos

रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 30 जून 2023 को खत्म हुए सप्ताह के दौरान विदेशी करेंसी एसेट्स (Foreign Currency Assets) 2.53 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 527.79 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, गोल्ड रिजर्व में कमी आई है। गोल्ड रिजर्व 472 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 43.83 बिलियन डॉलर है। इसके अलावा आईएमएफ (IMF) के पास मौजूद रिजर्व में 118 मिलियन डॉलर की कमी आई है और ये घटकर 5 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है।

अक्टूबर, 2021 में रिकॉर्ड लेवल पर था Forex

अक्टूबर, 2021 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसमें गिरावट आई और ये लगातार 600 अरब डॉलर के आसपास बना हुआ है। बता दें कि रूस-यूक्रेन की जंग शुरू होने के बाद विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई थी और एक समय ये 525 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया था।

इस वजह से आई विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी

2022 में डॉलर के मुकाबले रुपया काफी कमजोर हो गया था, जिसके चलते रुपए को थामने के लिए रिजर्व बैंक को अपने पास रखे डॉलर बेचने पड़े थे। रुपए में जारी गिरावट को थामने की वजह से भारत के फॉरेक्स में कमी आई थी। हालांकि, 2023 में विदेशी निवेशकों द्वारा निचले स्तर पर किए गए भारी निवेश के चलते विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर तेजी आई है।

पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार से 170 गुना ज्यादा

बता दें कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पाकिस्तान की तुलना में करीब 170 गुना ज्यादा है। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार फिलहाल 3.53 अरब डॉलर है, जो कि भारत के 595 अरब डॉलर की तुलना में 170 गुना कम है।

दुनिया के टॉप-5 सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा भंडार वाले देश

1- चीन - 3371 अरब डॉलर

2- जापान - 1,254 अरब डॉलर

3- स्विट्जरलैंड - 898 अरब डॉलर

4- भारत - 596 अरब डॉलर

5- रूस - 586 अरब डॉलर

ये भी देखें : 

बांग्लादेश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर रह गया सिर्फ इतना, चल सकता है सिर्फ 5 महीने का खर्च

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit