Multibagger Stock: इस शेयर ने एक साल में दिया 3 गुना रिटर्न, मालामाल हुए निवेशक

शेयर बाजार इन दिनों नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। बाजार की इस तेजी में कई शेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इन्हीं में से एक मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को पिछले एक साल में करीब 3 गुना रिटर्न दिया है। 

Suzlon Energy Share Price: भारतीय शेयर बाजार इन दिनों नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। सेंसेक्स जहां 65 हजार से उपर चल रहा है, वहीं निफ्टी भी 19500 के करीब पहुंच गया है। बाजार की इस तेजी में कई शेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इन्हीं में से एक स्टॉक है सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy)का। इस शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को करीब 3 गुना तक रिटर्न दिया है।

रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी सुजलॉन (Suzlon Energy Limited) के शेयर 6 जुलाई 2022 को 6.06 रुपए के लेवल पर थे। वहीं, एक साल बाद यानी 6 जुलाई 2023 को ये शेयर 17.65 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यानी एक साल की अवधि में तुलना करें तो सुजलॉन के स्टॉक ने निवेशकों को करीब तीन गुना रिटर्न दिया है। मतलब अगर किसी शख्स ने सालभर पहले इसमें 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज उसकी रकम करीब 3 लाख हो जाती।

Latest Videos

Suzlon Energy का 52 वीक लो और हाई

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Share Price) के शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो ये 4 रुपए है। वहीं शेयर ने 18.54 रुपए का हाई बनाया है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 21,660 करोड़ रुपए है। 6 जुलाई को सुजलॉन के शेयर में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली। BSE और NSE पर शेयर 1.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.65 रुपए पर बंद हुआ।

दुनियाभर के 17 देशों में फैला है सुजलॉन का कारोबार

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy Limited) विंड पावर के फील्ड में काम कर रही है। दुनियाभर के 17 देशों में 12,467 विंड टर्बाइन के जरिए यह 20GW से ज्यादा पवन ऊर्जा पैदा करती है। हाल ही में कंपनी को टोरेंट ग्रुप की कंपनी टोरेंट पावर लिमिटेड से 300 मेगावाट का बड़ा ऑर्डर भी मिला है। ये चौथा ऑर्डर है, जो टोरेंट ग्रुप की ओर से सुजलॉन एनर्जी को मिला है।

ये भी देखें : 

Multibagger Stock: 3 साल में इस शेयर ने दिया 18 गुना रिटर्न, 56 रुपए का शेयर पहुंचा 1021 के लेवल पर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़