Multibagger Stock: इस शेयर ने एक साल में दिया 3 गुना रिटर्न, मालामाल हुए निवेशक

Published : Jul 06, 2023, 08:49 PM IST
Suzlon Energy Share Price

सार

शेयर बाजार इन दिनों नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। बाजार की इस तेजी में कई शेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इन्हीं में से एक मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को पिछले एक साल में करीब 3 गुना रिटर्न दिया है। 

Suzlon Energy Share Price: भारतीय शेयर बाजार इन दिनों नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। सेंसेक्स जहां 65 हजार से उपर चल रहा है, वहीं निफ्टी भी 19500 के करीब पहुंच गया है। बाजार की इस तेजी में कई शेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इन्हीं में से एक स्टॉक है सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy)का। इस शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को करीब 3 गुना तक रिटर्न दिया है।

रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी सुजलॉन (Suzlon Energy Limited) के शेयर 6 जुलाई 2022 को 6.06 रुपए के लेवल पर थे। वहीं, एक साल बाद यानी 6 जुलाई 2023 को ये शेयर 17.65 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यानी एक साल की अवधि में तुलना करें तो सुजलॉन के स्टॉक ने निवेशकों को करीब तीन गुना रिटर्न दिया है। मतलब अगर किसी शख्स ने सालभर पहले इसमें 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज उसकी रकम करीब 3 लाख हो जाती।

Suzlon Energy का 52 वीक लो और हाई

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Share Price) के शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो ये 4 रुपए है। वहीं शेयर ने 18.54 रुपए का हाई बनाया है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 21,660 करोड़ रुपए है। 6 जुलाई को सुजलॉन के शेयर में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली। BSE और NSE पर शेयर 1.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.65 रुपए पर बंद हुआ।

दुनियाभर के 17 देशों में फैला है सुजलॉन का कारोबार

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy Limited) विंड पावर के फील्ड में काम कर रही है। दुनियाभर के 17 देशों में 12,467 विंड टर्बाइन के जरिए यह 20GW से ज्यादा पवन ऊर्जा पैदा करती है। हाल ही में कंपनी को टोरेंट ग्रुप की कंपनी टोरेंट पावर लिमिटेड से 300 मेगावाट का बड़ा ऑर्डर भी मिला है। ये चौथा ऑर्डर है, जो टोरेंट ग्रुप की ओर से सुजलॉन एनर्जी को मिला है।

ये भी देखें : 

Multibagger Stock: 3 साल में इस शेयर ने दिया 18 गुना रिटर्न, 56 रुपए का शेयर पहुंचा 1021 के लेवल पर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी