सार

बांग्लादेश का विदेशी मुद्रा भंडार 6 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। कहा जा रहा है कि बांग्लादेश के पास सिर्फ 5 महीने के आयात के लिए ही फॉरेन रिजर्व बचा है। ऐसे में आने वाले समय में पाकिस्तान जैसे हालात बांग्लादेश में भी नजर आ सकते हैं।

Bangladesh Foreign Exchange Reserves: पाकिस्तान के बाद भारत को एक और पड़ोसी देश बांग्लादेश तंगहाली की ओर तेजी से बढ़ रहा है। बांग्लादेश का विदेशी मुद्रा भंडार 6 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। कहा जा रहा है कि बांग्लादेश के पास सिर्फ 5 महीने के आयात के लिए ही फॉरेन रिजर्व बचा है। ऐसे में आने वाले समय में पाकिस्तान जैसे हालात बांग्लादेश में भी नजर आ सकते हैं।

इतना रह गया बांग्लादेश का फॉरेक्स रिजर्व :
बांग्लादेश का विदेशी मुद्रा भंडार (Bangladesh Forex Reserve) मार्च, 2023 के आखिर तक महज 31.14 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। यह दिसंबर, 2016 के बाद सबसे कम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश बैंक (Bangladesh Bank) के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2023 में विदेशी मुद्रा भंडार 31,142.72 मिलियन डॉलर रह गया है। फरवरी महीने में ये 32,333.71 मिलियन डॉलर था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के पास फिलहाल जितना विदेशी मुद्रा भंडार है, उससे वो केवल 5 महीने ही अपने आयात बिलों का भुगतान कर सकता है।

अगस्त, 2021 में बांग्लादेश के पास था सबसे ज्यादा फॉरेक्स :

बांग्लादेश बैंक के ट्रेजरी और मैनेजमेंट विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, रूस-यूक्रेन जंग से उपजे संकट के चलते आयात लागत काफी बढ़ गई। इसकी वजह से विदेशी मुद्रा भंडार पिछले छह साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। बता दें कि अगस्त, 2021 में बांग्लादेश का विदेशी मुद्रा भंडार 48 अरब डॉलर पर था, जो कि उसका सबसे उच्च स्तर था।

पाकिस्तान का फॉरेक्स रिजर्व सिर्फ इतना :

वहीं तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तान का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व घटकर 4.59 अरब डॉलर रह गया है। पाकिस्तान ने खुद को आर्थिक संकट से उबारने के लिए IMF से बेलआउट पैकेज मांगा है। हालांकि, अब तक ये मंजूर नहीं हुआ है। पैकेज के लिए आईएमएफ ने पाकिस्तान के सामने कई शर्तें रखी हैं। हालांकि, पाकिस्तान के पास इन शर्तों को मानने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है।

पाकिस्तान से 126 गुना ज्यादा है भारत का फॉरेक्स रिजर्व :

भारत के फॉरेक्स रिजर्व की बात करें तो वह पाकिस्तान से 126 गुना ज्यादा है। वर्तमान में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 578.78 अरब डॉलर है, जो कि पाकिस्तान के 4.59 अरब डॉलर से 126 गुना ज्यादा है। बता दें कि भारत का फॉरेक्स दुनिया के सबसे ज्यादा फॉरेक्स रिजर्व वाले देशों में पांचवे नंबर पर है।

इन 5 देशों के पास सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा भंडार :

दुनिया में इन पांच देशों के पास सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा भंडार है। इनमें टॉप पर चीन है। उसके पास 3315 अरब डॉलर का फॉरेक्स है। इसके बाद 1426 अरब डॉलर के साथ जापान दूसरे नंबर पर, 1250 अरब डॉलर के साथ स्विट्जरलैंड तीसरे नंबर पर, 594 अरब डॉलर के साथ रूस चौथे नंबर पर और 578 अरब डॉलर के साथ भारत पांचवे नंबर पर है।

ये भी देखें : 

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 8 महीने के उच्चतम स्तर पर, पाकिस्तान से इतने गुना ज्यादा

क्या होता है विदेशी मुद्रा भंडार, क्यों इसकी कमी से बर्बादी की कगार पर पहुंचा पाकिस्तान