शेयर बाजार की टॉप 10 में से 3 कंपनियों का मार्केट कैप 70 हजार करोड़ बढ़ा, नंबर वन पर रिलायंस इंडस्ट्रीज

पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। इसी बीच, पिछले हफ्ते देश की 10 सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनियों में से 3 का मार्केट कैप कुल 70,312 करोड़ रुपए बढ़ा है। इनमें टॉप पर रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

Ganesh Mishra | Published : Dec 24, 2023 11:13 AM IST / Updated: Dec 24 2023, 04:46 PM IST

Top 10 Companies market Cap: शेयर बाजार (Share Market) में जारी उतार-चढ़ाव के बीच पिछले हफ्ते देश की 10 सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनियों में से 3 का मार्केट कैप कुल 70,312 करोड़ रुपए बढ़ा है। सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। रिलायंस के बाद इस लिस्ट में TCS, HDFC बैंक, ICICI बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ITC, एयरटेल और LIC रहीं।

रिलायंस का मार्केट कैप 47,021 करोड़ रुपए बढ़ा

पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का मार्केट कैप 47,021 करोड़ रुपए बढ़कर 17.35 लाख करोड़ पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप भी इस दौरान 12,241 करोड़ बढ़कर 6.05 लाख करोड़ रुपए हो गया। वहीं, HDFC बैंक का मार्केट कैप 11,049 करोड़ रुपए बढ़कर 12.68 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

इन कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट

दूसरी ओर ICICI बैंक का मार्केट कैप 30,235 करोड़ घटकर 6.97 लाख करोड़ रुपए, TCS का 12,715 करोड़ घटकर 13.99 लाख करोड़, SBI का 10,486 करोड़ घटकर 5.68 लाख करोड़ रुपए रहा। इसके अलावा इन्फोसिस का मार्केट कैप 7,159 करोड़ घटकर 6.48 लाख करोड़, ITC का 3,991 करोड़ रुपए घटकर 5.67 लाख करोड़, भारती एयरटेल का 2,108 करोड़ घटकर 5.56 लाख करोड़ और LIC का 2,087 करोड़ घटकर 5.01 लाख करोड़ रुपए रह गया।

क्या होता है मार्केट कैप?

मार्केट कैप या बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) किसी भी कंपनी के कुल आउटस्टैंडिंग शेयरों की वैल्यू होती है, जो फिलहाल उसके शेयरहोल्डर्स के पास हैं। इसकी गणना कंपनी द्वारा जारी शेयरों की संख्या को शेयर की कीमत से गुणा करके निकाली जाती है।

ये भी देखें  : 

दुनिया के टॉप-10 देश, जहां सबसे ज्यादा यूज होता है क्रेडिट कार्ड

Read more Articles on
Share this article
click me!