नौकरी के साथ एक्स्ट्रा ₹20,000 कमाने के 5 सबसे स्मार्ट तरीके

Published : Apr 28, 2025, 02:06 PM IST

Side Income Ideas : आजकल सिर्फ एक सैलरी से खर्च चला पाना बेहद मुश्किल है। हर महीने कुछ एक्स्ट्रा कमाना जरूरी है। अगर आप भी नौकरी के साथ साइड इनकम करना चाहते हैं तो 5 सॉलिड तरीके अपना सकते हैं। इनसे ₹20-25 हजार तक आसानी से कमा सकते हैं। 

PREV
15
1. Freelancing से स्किल्स को पैसे में बदलें

अगर आपके पास कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डेवेलपमेंट या डिजिटल मार्केटिंग जैसी कोई भी स्किल है, तो आप Fiverr, Upwork जैसे प्लेटफॉर्म्स से काम पकड़ सकते हैं। शुरू में छोटे-छोटे प्रोजेक्ट्स लें, फिर धीरे-धीरे क्लाइंट्स बढ़ाएं। महीने में 10-12 घंटे देकर आप 15-25 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

25
2. Online Tutoring : पढ़ाई से कमाई

अगर आप किसी सब्जेक्ट में अच्छे हैं। आपका मैथ्स, साइंस या इंग्लिश कुछ भी बढ़िया है तो ऑनलाइन ट्यूटरिंग आपके लिए सबसे बेस्ट है। Vedantu, Unacademy जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रजिस्ट्रेशन करके एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं। वीकेंड्स या वीक डेज पर 1-2 घंटे क्लास लेकर भी अच्छी इनकम बना सकते हैं।

35
3. Affiliate Marketing : बिना प्रोडक्ट कमाई

आजकल बहुत से लोग Amazon और Flipkart जैसी साइट्स के एफिलिएट बनकर पैसे कमा रहे हैं। इसके लिए सिर्फ आपको सही प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना है। इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ब्लॉगिंग के जरिए प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर हर सेल पर कमीशन पा सकते हैं।

45
4. Dropshipping : बिना स्टॉक बिजनेस

ड्रॉपशिपिंग ऐसा काम यानी बिजनेस है, जहां प्रोडक्ट खरीदने या स्टोर करने की जरूरत नहीं होती है। आपको सिर्फ ऑनलाइन ऑर्डर लेकर थर्ड पार्टी से डिलीवर कराना होता है। Shopify और WooCommerce जैसी साइट्स से शुरू करके साइड इनकम आसानी से कर सकते हैं।

55
5. Weekend Market में पार्ट टाइम स्टॉल

अगर आप थोड़ा ऑफलाइन काम करना चाहते हैं तो वीकेंड मार्केट्स जैसे फ्ली मार्केट्स, मेला, लोकल फेयर में स्टॉल लगाकर होममेड प्रोडक्ट्स, गिफ्ट आइटम्स या स्नैक्स सेल कर सकते हैं। छोटे इंवेस्टमेंट से शुरू बिजनेस आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट भी कर सकते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories