- Home
- Business
- Money News
- न नौकरी की टेंशन, न बॉस की झिकझिक...अब खुद का बिजनेस शुरू करें सिर्फ 20-30 हजार में!
न नौकरी की टेंशन, न बॉस की झिकझिक...अब खुद का बिजनेस शुरू करें सिर्फ 20-30 हजार में!
Top 5 Business Ideas 2025 : हर सुबह ऑफिस की भागदौड़, बॉस के मूड के हिसाब से दिन की चाल और महीने के आखिरी में सैलरी का इंतज़ार… अब ये सब पीछे छोड़िए। अब समय है कुछ अपना करने का। एक ऐसा छोटा बिजनेस, जो कम पैसे में शुरू होकर बड़ा बन सके...
- FB
- TW
- Linkdin
)
1. होममेड प्रोडक्ट्स बिजनेस
कैंडल्स, अगरबत्ती, हर्बल साबुन, बैग्स जैसे होममेड प्रोडक्ट्स की आज खूब डिमांड है। दरअसल, अब ज्यादातर लोग केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से बचने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में घर पर बने ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का क्रेज बढ़ा है। इसकी शुरुआती लागत 10,000 से 25,000 रुपए तक आता है। इस काम को इंस्टाग्राम या वॉट्सऐप पर प्रमोट कर सकते हैं। इसकी मंथली कमाई 50,000 रुपए से ज्यादा हो सकती है।
2. थर्ड पार्टी Amazon या Flipkart सेलर बनना
बिना दुकान खोले आप ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं। लोकल मार्केट से सामान खरीदकर Amazon या Flipkart पर बेचिए। घर बैठे ऑर्डर आएंगे और डिलीवरी भी वो ही करेंगे। इसकी शुरुआती लागत 15,000–30,000 रुपए तक हो सकता है। स्केल के हिसाब से इसकी कमाई 70,000 रुपए से ज्यादा हो सकती है।
3. YouTube चैनल और रील्स कंटेंट क्रिएशन
अगर आपके पास कोई खास स्किल है- जैसे कुकिंग, DIY, टेक, मोटिवेशन या न्यूज तो आप सिर्फ स्मार्टफोन से यूट्यूब चैलन और रील्स कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं। कंटेंट ही आज का सबसे बड़ा बिजनेस है। इसे शुरू करने के लिए सिर्फ 10,000 रुपए तक का खर्च आएगा। इसकी कमाई व्यूज और ब्रांडिंग के हिसाब से होगी। यह 10,000 से 1 लाख या काफी ज्यादा भी हो सकती है।
4. ऑर्गेनिक खेती और सब्जी सप्लाई
बड़े शहरों में लोग ऑर्गेनिक सब्जी और अनाज खरीदते हैं। आप लोकल फार्मिंग कर सकते हैं या किसानों से खरीदकर शहरी इलाकों में होम डिलीवरी से बेच सकते हैं। इसे शुरू करने के लिए 20,000–50,000 रुपए चाहिए। इसकी कमाई डिमांड पर निर्भर करती है। यह 1 लाख रुपए से भी ज्यादा हो सकती है।
5. कमाई वाला ब्लॉग या न्यूज वेबसाइट
अगर आप लिखना जानते हैं तो न्यूज़, करंट अफेयर्स, ट्रेंडिंग टॉपिक्स, हेल्थ या यूटिलिटी पर वेबसाइट शुरू करें। Google AdSense और ब्रांड पार्टनरशिप से पैसा कमा सकते हैं। इसकी शुरुआती लागत 5,000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए तक हो सकती है। इसकी कमाई आपकी ट्रैफिक पर डिपेंड करता है। यह 20,000 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए महीना या ज्यादा भी हो सकता है।