सार
Business Idea : सिर्फ 1 लाख रुपए लगाकर आप ऑर्गनाइजिंग का अच्छा-खासा बिजनेस शुरू कर सकते हैं। महिलाओं के लिए यह बिजनेस ज्यादा अच्छा हो सकता है। मंथली इनकम 2 से 3 लाख रुपए तक हो सकती है
Profitable Business Idea : जॉब की तामझाम से बोर हो गए हैं, खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, लेकिन बजट आगे नहीं बढ़ने दे रहा है? तो टेंशन ना लें, क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा धांसू बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसमें कम पैसा लगाकर अच्छा प्रॉफिट कमाया जा सकता है। इस बिजनेस को कोई भी बड़ी ही आसानी से कर सकता है। इसमें कुल खर्च 1 लाख रुपए तक आ सकता है और कमाई 3 लाख तक महीना हो सकती है। तो चलिए जानते हैं क्या है यह बिजनेस...
कम इन्वेस्ट में लाखों की कमाई वाला बिजनेस
यह कस्टमाइज्ड बेडरूम ऑर्गनाइजिंग का बिजनेस है। बेडरूम ऑर्गनाइजर (Bedroom Organizer) बनाना एक शानदार बिजनेस आइडिया हो सकता है, क्योंकि आजकल लोग अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए उसे अच्छी तरह सजाना चाहते हैं। बेडरूम में डबल बेड, ड्रेसिंग टेबल, वार्डरोब जैसी कई सामान होते हैं लेकिन उसे सही तरीके से ऑर्गनाइज नहीं किया जाता है। यहां आपका काम आ सकता है।
बेडरूम ऑर्गनाइजर का बिजनेस
बेडरूम ऑर्गनाइजर बनने के लिए आपको सिर्फ कस्टमाइज्ड बेडरूम ऑर्गनाइजर बनना होता है, जो कस्टमर्स की जरूरतों के हिसाब से एकदम फिट हो। सारा सामान मार्केट में ही रेडीमेड आता है। आपको सिर्फ उन्हें फिट करना है और थोड़ा-बहुत इंटीरियर करना होता है। यह काम काफी आसान होता है। इसे कॉलेज स्टूडेंट्स, पूरी फैमिली, कोई महिला या आदमी कर सकते हैं।
बिजनेस किसके लिए ज्यादा अच्छा है
यह बिजनेस महिलाओं के लिए ज्यादा अच्छा हो सकता है, क्योंकि उन्हें घर की चीजों को अच्छी तरह ऑर्गनाइज करने आता है। इसमें एक असिस्टेंट की मदद से एक दिन में पूरा बेडरूम ऑर्गनाइज कर सकती हैं। इस काम के लिए सिर्फ कुछ रेडीमेड सामान और फिटिंग की जरूरत पड़ेगी। महिलाओं के लिए यह काम बहुत आसान और कम समय में पूरा होने वाला हो सकता है।
बिजनेस कितना आसान
कम निवेश यानी सिर्फ 1 लाख रुपए से शुरू कर सकते हैं। एक लैपटॉप, रेडीमेड सामान, फिटिंग और इंटीरियर्स के लिए सिंपल वाले टूल्स की जरूरत होगी। स्टॉक की जरूरत नहीं होती, क्योंकि जब कस्टमर का ऑर्डर मिलेगा, तभी सामान खरीदेंगे, जो ऑनलाइन या मार्केट से रेडीमेड मिल जाते हैं। इस बिजनेस में सामान पर कोई नुकसान नहीं होगा, क्योंकि आपको सिर्फ कस्टमाइजेशन का ही पैसा मिलेगा। अपनी फीस अपनी सिटी और कस्टमर के हिसाब से तय कर सकते हैं।
कितनी होगी कमाई
बेडरूम ऑर्गनाइजर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 1 लाख रुपए की जरूरत होगी। बड़े लेवल पर काम करने के लिए ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे। अगर आप किसी ठीक-ठाक सिटी में रहते हैं और वहां इसकी डिमांड है तो आप मंथली 2 से 3 लाख रुपए कमा सकते हैं। हालांकि, यह कमाई ज्यादा या कम भी हो सकती है।