Business Idea : 5 बिजनेस जो बदल सकते हैं आपकी किस्मत, गांव में खूब चलेंगे
- FB
- TW
- Linkdin
आजकल गांव भी तेजी से बदले हैं। वहां भी फैशनेबल कपड़ों की डिमांड बढ़ गई है। लेकिन उनकी सबसे बड़ी समस्या है कि उन्हें कपड़े खरीदने कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। कई बार तो बड़े शहर में जाकर अपने और परिवार के लिए कपड़े खरीदते हैं। ऐसे में अगर आप गांव में ट्रेंडी और नए फैशन वाले कपड़ों की एक क्लोदिंग स्टोर खोल दें तो यह जबरदस्त कमाई करा सकता है। इससे स्थानीय को रोजगार भी मिल सकता है और जबदस्त मुनाफा भी हो सकता है।
भारत में हैंडमेड चीजों का ट्रेंड रहा है। यहां सबसे मजबूत प्राकृतिक रेशा माना जाता है जूट। जूट की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे फाइबर बायोडिग्रेडेबल और फिर से इस्तेमाल में लाया जा सकता है। अगर आप गांव में धंधा-पानी जमाना चाहते हैं तो जूट बैग की कोई शॉप खोल सकेत हैं। इन बैग्स को बनवा भी सकते हैं। महिलाओं के लिए यह अच्छा व्यवसाय हो सकता है।
चूंकि गांव में खेती-किसान होती है तो उर्वरक और कीटनाशक की डिमांड भी होती है। लेकिन इन्हें लेने किसानों को कई किलोमीटर दूर शहर या कस्बों में जाना पड़ता है। अगर आप चाहें तो खाद और कीटनाशकों का एक भंडारण बनाकर कमाई कर सकते हैं। इसमें ज्यादा पैसे नहीं लगना पड़ता और अच्छा पैसा मिल सकता है।
गांव में आज भी किराना की दुकाने हैं लेकिन वहां जरूरत का सारा सामान नहीं मिल पाता है, लिहाजा ग्रामीणों को शहर की ओर रुख करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप उन्हें गांव में ही जरूरत का सारा सामान उपलब्ध करवा दें तो पैसा ही पैसा बन सकता है। अपनी दुकान में आप छोटी-बड़ी दिनचर्या की जरूरत की चीज रखकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
गांव में मिल लगाना अच्छा बिजनेस आइडिया हो सकता है। गांव में गेहूं, जई, चावल, मक्का जैसी फसलें होती हैं। उनका प्रोसेसिंग शहर के मिलों पर किया जाता है। अगर गांव में ही ये सुविधा मिल जाए तो वहां के लोग शहर नहीं जाएंगे। उनका पैसा भी बचेगा और आपकी कमाई भी होगी। ऐसे में आप मिल लगाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Business Idea : इस बिजनेस को करने में सरकार करती है मदद, कमाई भी जबरदस्त
पेट्रोल पंप खोलने का क्या है तरीका, जानें लाइसेंस से खर्च तक डिटेल्स