सार
सरकार का लक्ष्य है कि मार्च 2024 तक देश में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की संख्या कम से कम 10,000 तक हो जाए। इन केंद्रों पर सस्ते दाम पर दवाईयां मिल जाती हैं। इसमें सरकार के खर्चे पर आप कमाई कर सकते हैं।
बिजनेस डेस्क : बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन बजट नहीं है? तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए हैं, जिसमें सरकार के खर्चे पर आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं और जमकर कमाई भी। सरकार की एक योजना के तहत शहर या गांव में मेडिकल स्टोर खोलकर आप खूब पैसे कमा सकते हैं। केंद्र सरकार हर किसी को जेनरिक दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र (Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra) खोलने का मौका दे रही है। सरकार का लक्ष्य है कि मार्च 2024 तक देश में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की संख्या कम से कम 10,000 तक हो जाए। इन केंद्रों पर सस्ते दाम पर दवाईयां मिल जाती हैं। आइए जानते हैं इस बिजनेस को खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए...
प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र खोलने के लिए क्या चाहिए
- जन औषधि केंद्र खोलने के लिए D या B फार्मा की डिग्री अनिवार्य है।
- PMJAY के तहत एससी, एसटी और दिव्यांग आवेदक को जन औषधि केंद्र खोलने पर दवाईयों के लिए 50,000 रुपए तक एडवांस पेमेंट मिलता है।
- जन औषधि केंद्र अपने या किसी और के नहीं बल्कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र नाम से ही खोलनी पड़ेगी।
कौन कर सकता है ये बिजनेस
जन औषधि केंद्र खोलने के लिए केंद्र सरकार ने 3 कैटेगरी बनाई है। पहली कैटेगरी में सामान्य व्यक्ति, बेरोजगार फार्मासिस्ट, कोई डॉक्टर या रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर आते हैं। दूसरी कैटेगरी में ट्रस्ट, एनजीओ, प्राइवेट हॉस्पिटल को रखा गया है। तीसरी और आखिरी कैटेगरी में राज्य सरकारों की तरफ से रिकमेंडेड कोई एजेंसी।
प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र खोलने पर कितनी कमाई होती है
बिजनेस खोलने जा रहे हैं तो कमाई सबसे जरूरी होती है। तो बता दें कि जन औषधि केंद्र पर दवाईयां बेचने पर सरकार की तरफ से 20 परसेंट तक कमीशन मिलता है। इसके साथ ही हर महीने होने वाली बिक्री पर 15 प्रतिशत तक अलग से इंसेंटिव दिया जाता है। केंद्र सरकार जन औषधी केंद्र खोने के लिए दुकान में लगने वाले फर्नीचर और दूसरे सामान के लिए 1.5 लाख रुपए तक मदद करती है। कंप्यूटर और प्रिंटर के लिए 50,000 रुपए मिलते हैं।
जन औषधी केंद्र के लिए कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले जन औषधि केंद्र नाम से 'Retail Drug Sales' का लाइसेंस लेना पड़ेगा।
- इसके बाद जन औषधि केंद्र के आधिकारिक वेबसाइट janaushadhi.gov.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें।
- इस आवेदन फॉर्म को भरकर ब्यूरो ऑफ फॉर्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर के नाम से भेद दें।
- इसके बाद आपको जन औषधी केंद्र का लाइसेंस आपको मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें
नई-नई हुई है शादी तो ऐसे बचाएं पैसे, हमेशा भरा रहेगा आपका बैंक अकाउंट
सीनियर सिटीजन के लिए बेस्ट है टैक्स सेविंग एफडी, जानें निवेश के 5 जबरदस्त फायदे