5 X-Factor स्टॉक्स जो मचाएंगे धूम, ब्रोकरेज ने कहा तुरंत करें BUY

Published : Jun 03, 2025, 09:18 AM IST

Top Stocks to Buy: शेयर बाजार में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म्स ने 5 ऐसे स्टॉक्स चुने हैं, जो फ्यूचर में दमदार रिटर्न दे सकते हैं। मंगलवार, 3 जून 2025 को जारी इस रिसर्च रिपोर्ट्स में इन स्टॉक्स के टारगेट प्राइस और रेटिंग दिए गए हैं। 

PREV
15
1. Adani Ports Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अडानी पोर्ट्स के शेयर पर Buy रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1,700 रुपए दिया है, जो सोमवार, 2 जून को 1,464.30 रुपए पर बंद हुआ। ब्रोकेरज का कहना है कि Adani Ports की लॉजिस्टिक्स और ग्लोबल लेवल पर विस्तार की रणनीति आकर्षक है। FY25 से FY29 के बीच मैनेजमेंट लॉजिस्टिक्स रेवेन्यू और EBITDA को 5 गुना बढ़ाने का प्लान है। डोमेस्टिक पोर्ट वॉल्यूम में ग्रोथ ऑर्गेनिक मानी जा रही है, जो मौजूदा नेटवर्क की ताकत को दिखा रहा है।

25
2. Finolex Cables Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने Finolex Cables के शेयर पर भी बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,235 रुपए बताया है। सोमवार, 2 जून को शेयर 959.15 रुपए पर बंद हुआ। ब्रोकरेज ने रिपोर्ट में बताया है कि FY26 में Finolex का मूल्यांकन प्रतियोगियों के मुकाबले आकर्षक माना गया है । FY25 में कीमतों में 12-13% वृद्धि के बाद भी कंपनी ने मई के अंत में फिर कीमत बढ़ाई। इसके अलावा, भारतनेट प्रोजेक्ट और 5G नेटवर्क विस्तार के चलते ऑप्टिकल फाइबर केबल्स में अच्छी डिमांड की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने FY25-28 के दौरान 19% PAT CAGR और RoCE में 370 बेसिस पॉइंट्स के सुधार की उम्मीद जताई है।

35
3. Coal India Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने कोल इंडिया के शेयर पर Equal-weight रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 450 रुपए दिया है, जो सोमवार को 399.20 रुपए पर बंद हुआ। ब्रोकरेज का मानना है कि थर्मल पावर सेक्टर में मांग में हालिया गिरावट देखी गई है। अप्रैल के अंत तक पावर प्लांट्स में कोयले का स्टॉक 19 दिनों से बढ़कर 21 दिनों पर पहुंच गया, जो संकेत देता है कि आने वाले समय में बिक्री की रफ्तार सीमित रह सकती है। इसके अलावा, ग्लोबल कोयले की कीमतों में कमजोरी और मांग में सुस्ती कंपनी की Q1 और FY26 की आय पर दबाव बना सकती है।

45
4. Swiggy Share Price Target

मॉर्गन स्टैनली ने स्विगी के शेयर पर Overweight रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 405 रुपए दिया है। Swiggy की फूड डिलीवरी सर्विस में सुधार और क्विक-कॉमर्स में आक्रामक निवेश को पॉजिटिव माना गया है। ब्रोकरेज का मानना है कि क्विक-कॉमर्स सेगमेंट 2030 तक 57 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। अगले 6 क्वार्टर में इस सेगमेंट के ब्रेक-ईवन तक पहुंचने की संभावना है, जबकि H2FY29 तक EBITDA लेवल पर भी पॉजिटिव हो सकता है।

55
5. Eternal Share Price Target

इटरनल लिमिटेड यानी Zomato के शेयर पर मॉर्गन स्टैनली ने Overweight की रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 320 रुपए दिया है। सोमवार को शेयर 240.92 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी फूड डिलीवरी और क्विक-कॉमर्स में मार्केट को लीड कर रही है। इसकी कॉस्ट स्ट्रक्चर भी मजबूत है। इसके चलते यूनिट इकोनॉमिक्स बेहतर दिख रही है। साथ ही मजबूत बैलेंस शीट कंपनी को इक्विटी डाइल्यूशन से भी सेफ रखती है।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories