मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपोलो हॉस्पिटल्स में करीब ₹1,395 करोड़ की ब्लॉक डील हो सकती है, जिसमें प्रमोटर सुनीता रेड्डी अपना 1.25% हिस्सा बेच सकती हैं। फ्लोर प्राइस लगभग ₹7,747 प्रति शेयर तय किया गया है। गुरुवार को शेयर 0.47% की तेजी के साथ 7,920 रुपए पर बंद हुआ। इस स्टॉक ने बीते 6 महीनों में 25% की तेजी दिखाई है और 52 हफ्ते का ऊपरी स्तर 7,946.85 रुपये छू चुका है।