Share Market Alert: शुक्रवार को धमाल मचा सकते हैं इन 5 कंपनियों के शेयर

Published : Aug 21, 2025, 06:16 PM IST

Market Watch 22 August 2025 : गुरुवार 21 अगस्त को शेयर बाजार में हल्की तेजी रही। सेंसेक्स 143 अंक चढ़कर 82,001 और निफ्टी 33 अंक बढ़कर 25,084 के लेवल पर बंद हुआ। आज कई कंपनियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आईं। जिनके शेयर पर शुक्रवार को असर दिख सकता है। 

PREV
15
NTPC Green Energy Share

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की सब्सिडियरी, NTPC रेन्यूबल एनर्जी लिमिटेड ने गुजरात के भुज स्थित खावड़ा सोलर प्रोजेक्ट के 49.125 मेगावॉट हिस्से को कमर्शियल ऑपरेशन में शामिल किया। यह प्रोजेक्ट कुल 300 मेगावॉट क्षमता का तीसरा हिस्सा है और 22 अगस्त 2025 से ऑपरेशन में है। इस कदम से रिन्यूबल एनर्जी सेक्टर में कंपनी की पोजिशन और मजबूत होगी। गुरुवार को शेयर 1.58% गिरकर 103.52 रुपए पर बंद हुआ।

25
Vedanta Share

वेदांता ने अपने बोर्ड की बैठक में वित्त वर्ष 2026 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की। कंपनी ने बताया कि हर शेयर पर 16 रुपए का डिविडेंड जारी किया जाएगा, जबकि फेस वैल्यू 1 रुपए है। इस डिविडेंड के तहत कंपनी कुल 6,256 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी और रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 तय की गई है। गुरुवार को शेयर 0.36% की मामूली बढ़त के साथ 447.10 रुपए पर बंद हुआ।

35
Wipro Share

IT दिग्गज विप्रो हरमन कनेक्टेड सर्विसेज में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया। डील की वैल्यू करीब 37.5 करोड़ डॉलर है। इस अधिग्रहण में हरमन इंटरनेशनल इंडस्ट्रीज से Harman Connected Services Inc. और उसकी सब्सिडियरी व अन्य एसेट्स (DTS) शामिल हैं। डिफिनिटिव एग्रीमेंट पहले ही साइन कर लिया गया है। गुरुवार को शेयर मामूली गिरावट के साथ 250.40 रुपए पर बंद हुआ।

45
Apollo Hospitals Share

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपोलो हॉस्पिटल्स में करीब ₹1,395 करोड़ की ब्लॉक डील हो सकती है, जिसमें प्रमोटर सुनीता रेड्डी अपना 1.25% हिस्सा बेच सकती हैं। फ्लोर प्राइस लगभग ₹7,747 प्रति शेयर तय किया गया है। गुरुवार को शेयर 0.47% की तेजी के साथ 7,920 रुपए पर बंद हुआ। इस स्टॉक ने बीते 6 महीनों में 25% की तेजी दिखाई है और 52 हफ्ते का ऊपरी स्तर 7,946.85 रुपये छू चुका है।

55
Laurus Labs Share

लौरस लैब्स ने अपनी सब्सिडियरी Laurus Synthesis का यूनिट-1 श्रीम लैब्स में मर्ज करने की योजना की जानकारी दी। बाकी बिजनेस सीधे लॉरस लैब्स लिमिटेड में मर्ज होगा और LSPL का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। कंपनी ने बताया कि अपॉइंटेड डेट 1 अप्रैल 2026 होगी या NCLT-अन्य प्राधिकरण द्वारा तय तारीख तय मानी जाएगी। गुरुवार को शेयर 1.40% की तेजी के साथ 888.35 रुपए पर बंद हुआ। पिछले एक साल में इस स्टॉक में 100.16% की तेजी देखी गई।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यहां दी गई जानकारी को किसी भी तरह की निवेश सलाह (Investment Advice) न समझें। स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories