
Top Gainer Stocks Today: मंगलवार 24 जून को शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। दोपहर 11 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 942 अंक उछलकर 82842 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, एनएसई का निफ्टी इंडेक्स भी 295 अंक उछलकर 25267 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान JM Financial के शेयर में 10% से ज्यादा की बढ़त है।
24 जून को ईरान-इजराइल के बीच सीजफायर की खबर ने बाजार को शानदार पुश दिया। युद्धविराम होने की खबर से जियोपॉलिटिकल टेंशन कम होने की उम्मीद बढ़ गई है। साथ ही इससे क्रूड ऑयल की कीमतों में भी गिरावट के आसार हैं। मिडिल ईस्ट के दो बड़े देशों में पिछले 13 जून से शुरू हुई जंग थमने के आसार से इन्वेस्टर्स का सेंटीमेंट मजबूत हुआ, जिसकी बदौलत शेयर बाजार को एक बार फिर पंख लगते दिख रहे हैं। इस तेजी की बदौलत अडानी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और अडानी एंटरप्राइजेज के स्टॉक्स में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। जानते हैं आज के 10 सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों के बारे में।
शेयर में तेजी : 10.13%
करंट प्राइस : 153.73 रुपए
शेयर में तेजी : 8.06%
करंट प्राइस : 460.25 रुपए
शेयर में तेजी : 7.23%
करंट प्राइस : 332.20 रुपए
शेयर में तेजी : 7.07%
करंट प्राइस : 3480.00 रुपए
शेयर में तेजी : 5.64%
करंट प्राइस : 598.25 रुपए
शेयर में तेजी : 5.51%
करंट प्राइस : 924.25 रुपए
शेयर में तेजी : 4.88%
करंट प्राइस : 6.87 रुपए
शेयर में तेजी : 4.65%
करंट प्राइस : 132.46 रुपए
शेयर में तेजी : 4.18%
करंट प्राइस : 19650.00 रुपए
शेयर में तेजी : 4.15%
करंट प्राइस : 557.35 रुपए
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)