IRCTC Alert: आधार वेरिफिकेशन नहीं तो तत्काल टिकट भूल जाओ, रेलवे का नया नियम

Published : Jun 11, 2025, 05:52 PM IST
IRCTC

सार

Railway Tatkal Booking Update: 1 जुलाई 2025 से IRCTC पर तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। सिर्फ आधार लिंक किए गए यूजर्स ही टिकट बुक कर सकेंगे। इससे फर्जी बुकिंग पर रोक लगेगी और असली यात्रियों को फायदा मिलेगा। 

IRCTC Tatkal Ticket New Rule: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और अक्सर तत्काल टिकट बुक करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 1 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर एक बड़ा बदलाव लागू करने का फैसला लिया है। अब सिर्फ वही लोग तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार कार्ड IRCTC पोर्टल या ऐप पर वेरिफाई हो चुका होगा। आइए जानते हैं नया नियम क्या है और इस प्रॉसेस को कैसे पूरा करें...

IRCTC का नया नियम क्या है?

रेल मंत्रालय ने 10 जून को एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें सभी ज़ोनल रेलवे को निर्देश दिया गया है कि अब तत्काल टिकट सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जिन्होंने OTP के जरिए अपना आधार नंबर IRCTC पर वेरिफाई कर लिया हो। मतलब साफ है कि अब आपको ट्रेन का टिकट जल्दी चाहिए, तो पहले IRCTC अकाउंट को आधार से जोड़िए और वेरिफाई करिए।

रेलवे ने क्यों लिया ये फैसला?

रेलवे का कहना है कि इस कदम का मकसद है तत्काल योजना का फायदा सिर्फ असली पैसेंजर्स तक पहुंचाना। अभी तक ये देखा गया था कि कई दलाल और एजेंट इस स्कीम का गलत इस्तेमाल करते थे और सही यात्री को टिकट नहीं मिल पाता था। अब जब बुकिंग सिर्फ आधार वेरिफिकेशन वाले अकाउंट से होगी, तो फर्जी बुकिंग बंद होंगी, पारदर्शिता आएगी और सही पैसेंजर को टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी।

IRCTC बुकिंग का टाइम और नया नियम

तत्काल टिकट बुकिंग का टाइम वैसे ही रहेगा, सफर से एक दिन पहले, लेकिन अब एक नया ट्विस्ट है। IRCTC ने साफ किया है कि तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट तक सिर्फ वे लोग टिकट बुक कर सकेंगे, जिनका अकाउंट आधार से लिंक है। इस दौरान कोई एजेंट बुकिंग नहीं कर पाएगा। इससे ये तय होगा कि टिकट सबसे पहले उन्हीं पैसेंजर्स को मिले जो वाकई सफर करना चाहते हैं।

IRCTC पोर्टल पर आधार वेरिफिकेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले IRCTC वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करें
  • 'My Profile' सेक्शन में जाएं
  • Aadhaar KYC ऑप्शन चुनें
  • आधार नंबर डालें और OTP से वेरिफाइ करें
  • अब आपका आधार वेरिफिकेशन हो गया है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर