IPO Watch: करके रखें पैसों का इंतजाम, इस हफ्ते कमाई के एक नहीं 5 मौके

Published : Jul 06, 2025, 04:13 PM IST
Upcoming IPO Next Week

सार

IPO Calendar: शेयर बाजार में निवेश का बेहतरीन मौका! इस हफ्ते 5 नए IPO आ रहे हैं और 9 की लिस्टिंग भी होगी। पूरी जानकारी यहां देखें।

IPO Calendar Next Week: अगर आप भी सीधे शेयर बाजार में निवेश करने का जोखिम नहीं लेना चाहते तो आईपीओ सबसे बेस्ट ऑप्शन है। सोमवार 7 जुलाई से शुरू होने वाला वीक IPO के लिहाज से बेहद शानदार रहने वाला है। इस हफ्ते जहां 5 नए आईपीओ बाजार में दस्तक दे रहे हैं, वहीं 9 की लिस्टिंग भी है। जानते हैं इनकी डिटेल्स।

1- Travel Food Services IPO

ट्रैवल फूड सर्विसेज मेनबोर्ड इश्यू है। ये आईपीओ सोमवार 7 जुलाई को ओपन होगा। निवेशक इसमें 9 जुलाई तक पैसा लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड 1045 से 1100 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 13 है। रिटेल इन्वेस्टर्स को एक लॉट के लिए 14300 रुपए, जबकि अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,85,900 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। लिस्टिंग सोमवार 14 जुलाई को हो सकती है।

2- Chemkart India IPO

केमकार्ट इंडिया का आईपीओ भी 7 जुलाई को खुलेगा और निवेशक इसमें 9 जुलाई तक पैसा लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड 236 से 248 रुपए के बीच है। लॉट साइज 600 शेयर का है। इसमें रिटेल निवेशक 2 लॉट के लिए एप्लिकेशन लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें कुल 2,97,600 रुपए का निवेश करना होगा। लिस्टिंग सोमवार 14 जुलाई को हो सकती है।

3- Glen Industries IPO

ग्लेन इंडस्ट्रीज का आईपीओ 8 से 10 जुलाई के बीच ओपन रहेगा। इसका प्राइस बैंड 92 से 97 रुपए के बीच है। इश्यू का लॉट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशक इसमें 2 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके लिए 2,32,800 रुपए का निवेश करना होगा। लिस्टिंग सोमवार

4- Smarten Power Systems IPO

स्मार्टन पावर सिस्टम्स आईपीओ 7 से 9 जुलाई के बीच खुला रहेगा। इसका इश्यू प्राइस 100 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 1200 शेयरों का है। रिटेल इन्वेस्टर 2 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 2,40,000 रुपए का निवेश करना होगा। लिस्टिंग सोमवार 14 जुलाई को हो सकती है।

5- Asston Pharmaceuticals IPO

एस्टन फार्मास्युटिकल्स आईपीओ 9 से 11 जुलाई के बीच ओपन रहेगा। इसका प्राइस बैंड 115 से 123 शेयर के बीच रखा गया है। लॉट साइज 1000 शेयरों का है। रिटेल निवेशक इसमें 2 लॉट के लिए बोलियां लगा सकते हैं और इसके लिए उन्हें 2,46,000 रुपए का निवेश करना होगा। लिस्टिंग बुधवार 16 जुलाई को हो सकती है।

इस हफ्ते होगी 9 आईपीओ की लिस्टिंग

इस हफ्ते मेनबोर्ड कैटेगरी में क्राइजैक लिमिटेड की लिस्टिंग 9 जुलाई को BSE और NSE पर एक साथ होगी। इसके अलावा SME सेगमेंट में 7 जुलाई को सिल्की ओवरसीज, पुष्पा ज्वैलर्स, सेडार टेक्सटाइल्स, वंदना फूड्स, मार्क लोयर फैशंस, हैप्पी स्क्वायर और मेटा इन्फोटेक की भी लिस्टिंग होना है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग