इस कंपनी ने 250 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जानें क्यों कर दी इतनी बड़ी छंटनी

कुछ दिनों पहले Byjus ने कर्मचारियों की छंटनी की थी। वहीं, अब एक और एडटेक फर्म Unacademy ने अपने 250 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने रिस्ट्रक्चरिंग के चलते ये फैसला लिया है। 

Unacademy layoff: एडटेक कंपनी Unacademy ने अपने 250 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नौकरी से निकाले गए 100 कर्मचारी कंपनी के बिजनेस डेवलपमेंट और मार्केटिंग टीम से है, जबकि 150 लोग सेल्स डिपार्टमेंट में काम करते थे। बता दें कि अनएकेडमी ने पिछले 2 साल में कई बार कर्मचारियों की छंटनी की है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 6000 से घटकर 2000 रह गई है।

क्यों की 250 लोगों की छंटनी

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Unacademy ने ये फैसला रिस्ट्रक्चरिंग के चलते लिया है। कंपनी की ओर से एक बयान में कहा गया कि वो सुव्यवस्थित संचालन और बिजनेस एफिसिएंसी को बढ़ाने के लिए रिस्ट्रक्चरिंग कर रही है। कंपनी के टारगेट और विजन के साथ ही टिकाऊ बढोतरी और प्रॉफिटेबिलिटी के लिए ये काफी जरूरी हो गया था।

कंपनी के को-फाउंडर ने खुद बदला अपना रोल

Unacademy के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हेमेश सिंह ने खुद करीब एक महीना पहले ही कंपनी के को-एग्जीक्यूटिव रोल से एडवाइजरी रोल के लिए शिफ्ट कर लिया था। इसके बाद कंपनी ने रिस्ट्रक्चरिंग करते हुए बड़े पैमाने पर छंटनी का काम शुरू किया। बता दें कि Unacademy के 1.3 करोड़ से ज्यादा ऑनलाइन यूजर्स हैं।

2015 में 3 लोगों ने मिलकर रखी Unacademy की नींव

बता दें कि Unacademy की नींव गौरव मुंजाल, रोमन सैनी और हेमेश सिंह ने 2015 में रखी थी। ये कंपनी कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म प्रोवाइड कराती है। कंपनी ने अब तक 877 मिलियन डॉलर (करीब 7,318 करोड़ रुपए) का फंड जुटाया है। इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2021 में टेमासेक, जनरल अटलांटिक और अन्य से 440 मिलियन डॉलर (करीब 3,672 करोड़ रुपए) का फंड इकट्ठा किया था।

इससे पहले Byjus ने 500 कर्मचारियों को निकाला था

बता दें कि इससे पहले एडटेक फर्म बायजूस ने भी अप्रैल, 2024 में अपने 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। फंडिंग की कमी के चलते बायजूस ने अपने विज्ञापन, प्रमोशन और कर्मचारियों से जुड़े खर्चे कम करने का फैसला किया था।

ये भी देखें : 

Budget से पहले खरीद कर रख लें ये 10 Stocks, वरना बाद में पछताएंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025