कैसे भविष्य की चुनौतियों के लिए खुद को तैयार कर रहे भारतीय? जानें अप-स्किलिंग में इवेंस्ट का तरीका

वर्तमान समय की बात करें तो हर तीन में दो परिवार अपने पारिवारिक खर्च के अलावा हेल्थ, दवाइयों, ग्रोसरी, एजुकेशन जैसे खर्च पूरे करने में ही सारी इनकम गंवा रहे हैं।

 

How Indians Upskill Themselves. दुनिया की तमाम आर्थित चुनौतियों, तकनीकी परेशानियों, बढ़ती महंगाई, महंगी होती जा रही लाइफ स्टाइल की वजह से भारतीयों के सामने भी भविष्य में काफी चुनौतियां आने वाली हैं। यही वजह है कि ज्यादातर भारतीय अपने कौशल को बढ़ाने में निवेश कर रहे हैं ताकि वे फ्यूचर में आने वाली परेशानियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकें।

क्या कहता है अमीरात ग्लोबल वर्कप्लेस स्किल स्टडी 2023

Latest Videos

अमीरात ग्लोबल वर्कप्लेस स्किल स्टडी 2023 के अनुसार करीब 73 प्रतिशत भारतीय और दुनिया के 55 प्रतिशत लोग खुद को सक्षम बनाने के लिए आगे की पढ़ाई, अप स्किलिंग कोर्स में रूचि दिखा रहे हैं। ऐसा दुनिया में हो रहे बदलावों, क्लाइमेट चेंज, इकनॉमिकल कंडीशंस को देखते हुए किया जा रहा है। भारत के लोग भी पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के साथ अपने कौशल को बढ़ाने के लिए निवेश कर रहे हैं।

ऑनलाइन अप स्किलिंग कोर्स कर रहे भारतीय

स्टडी बताती है कि करीब 82 प्रतिशत भारतीय प्रोफेशनल अपने कौशल को बढ़ाने, आगे की पढ़ाई करने के लिए ऑनलाइन माध्यम को अपना रहे हैं। इनका मानना है कि ऐसा करने से उन्हें भविष्य में बेहतर नौकरियां मिल सकती हैं। ऑनलाइन कोर्स करने वाले 10 में से 9 भारतीयों का मानना है कि यह कोर्स उनके कौशल को बढ़ाने और आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बना रही हैं। करीब 84 प्रतिशत भारतीय यह मानते हैं कि आगे की पढ़ाई उन्हें बाकी के साथियों से आगे निकलने में मदद करेगी। करीब 86 प्रतिशत भारतीय प्रोफेशनल मानते हैं कि हाई क्वालिटी अप स्किलिंग उन्हें उनके करियर लक्ष्य को पूरा करने में मददगार साबित होती है। इस सर्वे में शामिल हर दो में से 1 भारतीय प्रोफेशनल ने कहा कि वे अपने और अपने बच्चों की एजुकेशन पर और खर्च करना चाहते हैं।

अप स्किलिंग को लेकर क्या कहते हैं भारतीय प्रोफेशनल

सर्वे में यह पाया गया है कि करीब 86 प्रतिशत भारतीय प्रोफेशनल यह मानते हैं कि नौकरी के दौरान आगे की पढ़ाई उनके स्किल को और बढ़ाती है। साथ ही आने वाले मौकों के लिए हमें तैयार भी करती है। भारतीय प्रोफेशनल इस जॉब सिक्योरिटी के तौर पर देखते हैं। यही वजह है कि ये प्रोफेशनल करियर में प्रमोशन या फिर अचीवमेंट्स की जगह अप स्किलिंग को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं, जिससे वे जॉब मार्केट में लंबे समय तक बने रह सकते हैं।

ऐसी कंपनियों की तलाश में हैं भारतीय प्रोफेशनल्स

ग्लोबल सर्वे के दौरान यह भी पाया गया है कि भारतीय प्रोफेशनल्स ऐसी कंपनियों को ज्यादा तलाश रहे हैं, जो उन्हें एजुकेशनल बेनिफिट्स भी दे सकें। सर्वे में हर 10 में से 9 प्रोफेशनल ने कहा कि वे उस जगह पर काम करना पसंद करेंगे जहां पर अप स्किलिंग अपार्च्यूनिटी ज्यादा है। वहीं करीब दो-तिहाई संस्थान भी यह मान रहे हैं एजुकेशन कंटीन्यू करने की वजह से उनकी कंपनी में कर्मचारियों की स्टेबिलिटी बढ़ी है।

यह भी पढ़ें

यह 7 तरीके अपनाकर आप भी बन सकते हैं अमीर, इन छोटी-छोटी बातों पर करें ज्यादा फोकस

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग