नए साल 2024 के पहले ही दिन से कई बड़े बदलाव हो गए हैं। इस दौरान UPI पेमेंट से जुड़ा नियम भी बदल गया है। अगर कोई UPI आईडी लंबे समय से एक्टिव नहीं है तो उस अकाउंट को बंद किया जा सकता है।
UPI Payment New Rules: 2024 के पहले दिन से ही देश में कई बड़े बदलाव हुए हैं। इन्हीं में से एक UPI भी है। अगर आप भी यूपीआई पेमेंट करते हैं तो इससे जुड़े नियम 1 जनवरी, 2024 से बदल गए हैं। बता दें कि इन बदलावों की सूचना RBI ने पिछले महीने यानी दिसंबर में ही दे दी थी।
यूपीआई अकाउंट होगा फ्रीज
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने Google Pay, Paytm, PhonePe आदि जैसे पेमेंट ऐप्स को उन खातों को डिएक्टिवेट करने के लिए कहा है जो लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं। मतलब जो UPI आईडी पिछले एक साल से ज्यादा समय से इस्तेमाल में नहीं है, उसे अब बंद कर दिया जाएगा।
UPI से अब एक दिन में कर सकते हैं इतना पेमेंट
NPCI के मुताबिक, यूपीआई के जरिये अब पेमेंट की डेली लिमिट बढ़ा दी गई है। अब एक दिन में ग्राहक 1 लाख रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा 8 दिसंबर, 2023 को RBI ने अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए UPI पेमेंट की लिमिट को भी बढ़ा दिया है। अब इसकी पेमेंट लिमिट 5 लाख रुपये है।
PPI पर देना होगा चार्ज
अब UPI पेमेंट करते समय अगर कोई धारक प्रीपेड पेमेंट इक्विपमेंट (PPI) का यूज करता है तो उसे 2,000 रुपये से ज्यादा के पेमेंट पर 1.1 प्रतिशत इंटरचेंज फीस देनी होगी। इसके साथ ही किसी नए यूजर को 2,000 रुपये से ज्यादा का भुगतान करने पर सिर्फ 4 घंटे की टाइम लिमिट होगी। ऐसे में 4 घंटे के भीतर आसानी से उसकी शिकायत कर सकते हैं। ये नियम पेमेंट में धोखाधड़ी रोकने के लिए किया गया है।
अब UPI एटीएम लाने की तैयारी
देश में UPI को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जापान की कंपनी हिताची (Hitachi) से एक करार किया है। इसके मुताबिक, जल्द ही यूपीआई एटीएम (UPI ATM) चालू हो जाएगा। इस एटीएम के जरिये बैंक से कैश विड्रॉ करने का प्रोसेस आसान हो जाएगा। UPI ATM से कैश निकालने के लिए QR कोड स्कैन करना होगा। बता दें कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI की शुरुआत 2016 में हुई थी।
ये भी देखें :