भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने अपने एक साल के सफर को किया साझा, UPI की जमकर की तारीफ

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने हाल ही में दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करते हुए अपने एक साल के सफर को याद किया। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दिल खोलकर भारत की तारीफ की। 

नई दिल्ली। भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने हाल ही में दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करते हुए भारत में USA के एम्बेसडर के तौर पर काम करते हुए अपने एक साल के सफर को याद किया। गार्सेटी ने इस यात्रा को कूटनीति और मजबूत संबंधों का मिला-जुला स्वरूप बताते हुए करीब 4 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने अनुभव साझा किए हैं। इस दौरान उन्होंने UPI सर्विस को गजब बताया है।

कूटनीति के साथ गहरी होती दोस्ती का बवंडर
एरिक गार्सेटी ने वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- वाकई क्या सफर रहा। कूटनीति के साथ और गहरी होती दोस्ती का तूफान। बता दें कि एरिक गार्सेटी 15 मई, 2023 को भारत में अमेरिकी राजदूत नियुक्त हुए। लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर गार्सेटी ने इसी दिन से अमेरिका और भारत के बीच मजबूत संबंधों को बढ़ावा देते हुए अपनी राजनयिक यात्रा शुरू की।

Latest Videos

हर पल अविश्वसनीय रहा

एरिक गार्सेटी ने X पर लिखा- भारत में अमेरिकी राजदूत के तौर पर एक वर्ष! ये सफर कैसा रहा - कूटनीति का बवंडर और गहरी होती दोस्ती। जीवंत संस्कृतियों में गोता लगाने से लेकर हमारे देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने तक, हर पल अविश्वसनीय रहा है। लेकिन ये लोगों की गर्मजोशी है और हमारे साझा सपने, जिन्होंने वास्तव में मेरा दिल जीत लिया। यहां और कई माइलस्टोन हैं और हम #USIndiaFWD के साथ मिलकर अगला अध्याय लिख रहे हैं।

 

 

भारत की UPI सर्विस गजब है..

दिल्ली में अमेरिकी दूतावास पर फिल्माए गए वीडियो में अपने अनुभव साझा करते हुए गार्सेटी ने दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों पर फोकस किया। उन्होंने अपनी बात में हिंदी शब्दों और वाक्यांशों का इस्तेमाल कर भारत की यूपीआई सेवा की तारीफ करते हुए कहा- UPI सर्विस 'गजब' है। उन्होंने आगे कहा- पिछले 76 सालों में शायद 2023 हमारे पूरे इतिहास में बहुत सारे समझौते, बहुत सारे कागजी काम और बहुत सारी उपलब्धियों के साथ सबसे अधिक प्रोडक्टिव ईयर रहा।

नासा और इसरो मिलकर बना रहे सैटेलाइट

अमेरिकी राजदूत गार्सेटी ने 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले पूरे भारत में अपनी व्यापक यात्राओं का जिक्र किया। उन्होंने वाघा से लेकर कन्याकुमारी के दक्षिणी सिरे तक और मुंबई की हलचल भरी सड़कों से लेकर कोहिमा के शांत माहौल तक, भारत की संस्कृति और भूगोल की विविधता को देखा। उन्होंने वीडियो में कहा- अमेरिका-भारत संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहे हैं, जिसमें अंतरिक्ष भी शामिल है, जहां पिछले साल हमने NISAR में बड़ी प्रगति की है। ये पहला उपग्रह है, जिसे नासा और इसरो मिलकर बना रहे हैं। इसके अलावा गार्सेटी ने अमेरिका-भारत संबंधों के उन महत्वपूर्ण पहलुओं का भी जिक्र किया, जिनमें दोतरफा ट्रेड वॉल्यूम और 2023 में अमेरिका द्वारा भारतीयों को जारी किए गए वीजा की संख्या शामिल है।

ये भी देखें : 

5 साल बाद ये होंगी दुनिया की 10 बड़ी इकोनॉमी, जानें कहां होगा भारत?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna