
US-China Trade War Update: अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ को लेकर शुरू हुआ झगड़ा अब ट्रेड वॉर में बदल चुका है। दोनों महाशक्तियों में कोई भी किसी के आगे झुकने को तैयार नहीं है। अमेरिका के 145% टैरिफ के पलटवार में चीन ने भी उस पर 125% का टैरिफ लगा दिया है। इसके साथ ही चीन ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए टैरिफ इंटरनेशनल ट्रेड रूल्स के खिलाफ हैं। अमेरिका पूरी तरह से दादागीरी वाले मोड में है।
टैरिफ वॉर को लेकर चीन ने कहा है कि अमेरिका चाहे तो हम पर कितना भी टैरिफ थोप दे, लेकिन इसका कोई मतलब नहीं रहेगा। ग्लोबल इकोनॉमी के इतिहास में अमेरिका खुद अपना मजाक उड़वा रहा है। इतना ही नहीं, चीन ने ये भी कहा है कि अब वो अमेरिका की ओर से लगाए जाने वाले किसी भी अतिरिक्त टैरिफ का जवाब नहीं देगा।
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी टैरिफ के जवाब में कहा- हम किसी से डरते नहीं और ना ही कभी दूसरों के दान के भरोसे रहे हैं। पिछले 70 साल में चीन ने जो कुछ भी हासिल किया वो अपने दम पर किया है। हम जबर्दस्ती का कोई दबाव बर्दाश्त नहीं करेंगे। चीन न तो झुकेगा और न कभी परेशान होगा।
ट्रंप-जिनपिंग की लड़ाई में आखिर कौन मारेगा बाजी, ये सवाल सबसे बड़ा है। हालांकि, इस पूरे मामले पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का कहना है- ट्रेड वॉर में कोई विनर नहीं होता। दुनिया के अगेंस्ट जाने का मतलब अपने आप के खिलाफ जाना है। बता दें कि टैरिफ को लेकर स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने भी डोनाल्ड ट्रम्प की आलोचना की है। वे इन दिनों चीन के दौरे पर बीजिंग पहुंचे हैं।
चीन-अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर अब अपने चरम पर है। दोनों एक-दूसरे को करारा जवाब दे रहे हैं। जानते हैं इसकी शुरुआत कब से हुई और अब तक क्या-क्या हुआ?