झुकेगा नहीं साला..Trump vs Jinping में किसकी चाल बनेगी गेम चेंजर?

Published : Apr 11, 2025, 04:04 PM IST
US-China Trade War

सार

US-China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर जारी है। टैरिफ को लेकर दोनों देशों में टकराव बढ़ गया है। जानिए इस ट्रेड वॉर में कौन मारेगा बाजी और इस पर अब तक क्या-क्या हुआ?

US-China Trade War Update: अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ को लेकर शुरू हुआ झगड़ा अब ट्रेड वॉर में बदल चुका है। दोनों महाशक्तियों में कोई भी किसी के आगे झुकने को तैयार नहीं है। अमेरिका के 145% टैरिफ के पलटवार में चीन ने भी उस पर 125% का टैरिफ लगा दिया है। इसके साथ ही चीन ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए टैरिफ इंटरनेशनल ट्रेड रूल्स के खिलाफ हैं। अमेरिका पूरी तरह से दादागीरी वाले मोड में है।

अपनी ही हंसी उड़वा रहा अमेरिका

टैरिफ वॉर को लेकर चीन ने कहा है कि अमेरिका चाहे तो हम पर कितना भी टैरिफ थोप दे, लेकिन इसका कोई मतलब नहीं रहेगा। ग्लोबल इकोनॉमी के इतिहास में अमेरिका खुद अपना मजाक उड़वा रहा है। इतना ही नहीं, चीन ने ये भी कहा है कि अब वो अमेरिका की ओर से लगाए जाने वाले किसी भी अतिरिक्त टैरिफ का जवाब नहीं देगा।

चीन कभी दूसरों के दान के भरोसे नहीं रहा

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी टैरिफ के जवाब में कहा- हम किसी से डरते नहीं और ना ही कभी दूसरों के दान के भरोसे रहे हैं। पिछले 70 साल में चीन ने जो कुछ भी हासिल किया वो अपने दम पर किया है। हम जबर्दस्ती का कोई दबाव बर्दाश्त नहीं करेंगे। चीन न तो झुकेगा और न कभी परेशान होगा।

Trump vs Jinping में कौन मारेगा बाजी?

ट्रंप-जिनपिंग की लड़ाई में आखिर कौन मारेगा बाजी, ये सवाल सबसे बड़ा है। हालांकि, इस पूरे मामले पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का कहना है- ट्रेड वॉर में कोई विनर नहीं होता। दुनिया के अगेंस्ट जाने का मतलब अपने आप के खिलाफ जाना है। बता दें कि टैरिफ को लेकर स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने भी डोनाल्ड ट्रम्प की आलोचना की है। वे इन दिनों चीन के दौरे पर बीजिंग पहुंचे हैं।

चीन-अमेरिका Tariff War: अब तक क्या-क्या हुआ?

चीन-अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर अब अपने चरम पर है। दोनों एक-दूसरे को करारा जवाब दे रहे हैं। जानते हैं इसकी शुरुआत कब से हुई और अब तक क्या-क्या हुआ?

  • सबसे पहले 2 अप्रैल को डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन पर 34% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया। इससे पहले उस पर 20% का टैरिफ था। जो बढ़कर 54% पहुंच गया।
  •  4 अप्रैल को चीन ने भी पलटवार करते हुए अमेरिका पर 34% का टैरिफ इम्पोज कर दिया।
  • तिलमिलाए ट्रंप ने 9 अप्रैल को चीन पर 50% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाते हुए इसे बढ़ाकर 104% कर दिया।
  • 9 अप्रैल को ही चीन ने भी अमेरिका पर 50% टैरिफ बढ़ाते हुए इसे 84% कर दिया।
  • 10 अप्रैल को अमेरिका ने फिर चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 145% कर दिया।
  • 11 अप्रैल को चीन ने अमेरिका को करारा जवाब देते हुए टैरिफ 125% कर दिया है।

PREV

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी