भारतीयों को अमेरिकी दूतावास ने जारी किए 1 मिलियन से ज्यादा वीजा, जानें किसे मिला 10 लाख वां वीजा

अमेरिकी दूतावास ने 2023 में भारत में 10 लाख गैर-अप्रवासी वीजा देने के अपने लक्ष्य को पार कर लिया है। अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने एक भारतीय कपल को 10 लाख वां वीजा सौंपा है, जो एमआईटी में अपने बेटे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जा रहा है।

1 Million US Visa for Indians: अमेरिकी दूतावास ने 2023 में भारत में 10 लाख गैर-अप्रवासी वीजा देने के अपने लक्ष्य को पार कर लिया है। अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने एक भारतीय कपल को 10 लाख वां वीजा सौंपा है, जो एमआईटी में अपने बेटे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जा रहा है।

लेडी हार्डिंग कॉलेज की डॉ. रंजू सिंह को अमेरिकी दूतावास से इस साल अपना 10 लाख वां वीजा दिया गया है। वहीं, उनके पति पुनीत दर्गन को अगला वीजा दिया गया। बता दें कि ये कपल मई, 2024 में अमेरिका की यात्रा करेगा। कपल को अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने 'मिस्टर एंड मिसेज वन मिलियन' कपल के रूप में बधाई दी है।

Latest Videos

अमेरिकी दूतावास ने यूं जताई खुशी

भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने ऑफिशियल X हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा- #Missionto1M पूरा हुआ! हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 2023 में हमने भारत में 10 लाख वीज़ा आवेदनों को निपटाने के लक्ष्य को पूरा कर लिया है और अब उससे भी आगे निकल गए हैं। उन्होंने आगे लिखा- हम यहीं नहीं रुकेंगे और आने वाले महीनों में अपनी प्रोग्रेस जारी रखेंगे, ताकि अधिक से अधिक भारतीय आवेदकों को अमेरिका की यात्रा करने का मौका मिल सके।

 

 

अमेरिकी वीजा के लिए हर 10 आवेदन में 1 भारतीय

बता दें कि अमेरिकी वीजा के लिए किए गए हर 10 आवेदन में से एक किसी न किसी भारतीय का होता है, जो ये बताता है कि भारतीय अमेरिकी वीजा के लिए बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं। बता दें कि अमेरिकी दूतावास ने साल 2019 की तुलना में इस बार 20 प्रतिशत ज्यादा वीजा जारी किए हैं। वहीं साल 2022 में 2023 की तुलना में कम वीजा जारी किए गए थे। अमेरिकी दूतावास के मुताबिक, वर्तमान में दुनियाभर में सभी वीजा आवेदकों में से सबसे ज्यादा वीजा आवेदक भारत से हैं, जो 10% से भी अधिक हैं। इसमें से 20 फीसदी वीजा स्टूडेंट्स के हैं। इसके अलावा 65% वीजा रोजगार से संबंधित हैं। 

ये भी देखें :

PM Gati Shakti: 52,000 करोड़ रुपये के 6 इन्फास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को मंजूरी देने की सिफारिश

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit